आयुर्वेद में जादुई दवा के नाम से जाना जाता है साधारण सा दिखने वाला पत्ता जान लीजिए क्या क्या है उसके उपयोग - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

आयुर्वेद में जादुई दवा के नाम से जाना जाता है साधारण सा दिखने वाला पत्ता जान लीजिए क्या क्या है उसके उपयोग

Editor

whatsapp

पत्थरचट्टा के फायदे: आयुर्वेद में पत्थरचट्टा कई बीमारियों का इलाज है। दरअसल, इन पत्तियों का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। पत्थरचट्टा एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है जो शरीर में कई तरह के दर्द को कम करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा यह पेट की पथरी को कम करने में भी सहायक है। इसके मूत्रवर्धक गुण आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को मूत्र के साथ बाहर निकालते हैं और पेट और आंतों की कार्यप्रणाली में सुधार करते हैं। लेकिन, आज हम सिर्फ जोड़ों के दर्द में इसके इस्तेमाल और फायदे के बारे में बात करेंगे। आपको कैसे मालूम?

यह भी पढ़ें : Ayurveda Tips: सावन में व्रत रखकर बचेंगे इन बीमारियों से पढ़िए व्रत रखने के अद्भुद लाभ

पत्थरचट्टा जोड़ों के दर्द में फायदेमंद होता है

जोड़ों के दर्द में पथरी का इस्तेमाल कई तरह से फायदेमंद होता है। यह वास्तव में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो हड्डियों के दर्द को कम कर सकता है और सूजन को कम कर सकता है। इसके अलावा यह हड्डियों को अंदर से मजबूत बनाता है और उनकी कार्यप्रणाली में सुधार लाता है। साथ ही यह उसके ऊतकों को स्वस्थ रखता है और इस दर्द को कम करता है।

यह भी पढ़ें : Water Drinking Tips: अपनाएं पानी पीने के इन 6 तरीकों को सालों साल त्वचा बनी रहेगी जवां

जोड़ों के दर्द के लिए पत्थरचट्टा का उपयोग कैसे करें

  1. पत्थरचट्टा का पानी पियें

जोड़ों के दर्द के लिए आप पत्थरचट्टा (Patharchatta) का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं, जिनमें से एक है इसका पानी। दरअसल, पत्थरचट्टा की पत्तियों को पानी में उबाल लें और फिर उस पानी में नमक मिलाकर इसका सेवन करें। आप इसका काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं, जिससे जोड़ों के दर्द में राहत मिल सकती है क्योंकि यह शरीर की गर्मी बढ़ाता है और सूजन को कम करता है।

  1. पत्थरचट्टा का लेप लगाएं

स्टोनक्रॉप पेस्ट हड्डियों के दर्द और सूजन को जल्दी कम कर सकता है। आपको बस पत्थरचट्टा (Patharchatta)को पीसकर उसमें हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाना है और फिर इसे अपने जोड़ों पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करनी है। कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें. इस तरह दिन में तीन बार लगाएं। यह हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 15 July 2023 : जानिए किस पर होगी शनि की कृपा और किस पर रहेगी शनि की टेढ़ी नजर जानिए मेष से लेकर मीन तक का राशिफल

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Featured News Patharchatta पत्थरचट्टा के फायदे
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!