IMD Weather Forecast मध्य प्रदेश में इन दिनों मानसून मेहरबान है और ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मानसून के साथ चक्रवाती परिसंचरण के सक्रिय होने के कारण पूरे सप्ताह बारिश जारी रहने की उम्मीद है। 20 जुलाई से एक और नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिससे 26 जुलाई तक प्रदेश में अच्छी बारिश होगी।
इन जिलों में अलर्ट जारी
आकाशीय बिजली और गरज चमक के साथ बौछारे
अधिकांश स्थानों पर -जबलपुर,भोपाल,नर्मदापुरम,इंदौर संभाग के जिलों में तथा रतलाम,उज्जैन,देवास,शाजापुर और अगर जिलों में.
अनेक स्थानों पर – शहडोल संभाग के जिलों में और मंदसौर तथा नीमच जिलों में
कुछ स्थानों पर – रीवा,सागर संभाग के जिलों में तथा गुना,अशोक नगर,शिवपुर जिलों में.
कही – कही – चम्बल संभाग के जिलों में तथा ग्वालियर और दतिया जिले में
बारिश का Orange Alert (भारी बारिश और बज्रपात )
छिंदवाडा,सिवनी,नर्मदापुरम,हरदा,खरगौन,इंदौर,बड़वानी,उज्जैन,जिलों में
बारिश का Yellow Alert (भारी बारिश और वज्रपात)
डिंडौरी,नरसिंहपुर,मंडला,बालाघाट,रायसेन,सीहोर,भोपाल,बैतूल,बुरहानपुर,खंडवा,अलीराजपुर,झाबुआ,धार,रतलाम,देवास,जिलो में
गरज चमक के समय सावधानियां
- घर के अंदर रहे यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
- सुरक्षित आश्रय में पेड़ों के नीचे शरण ना लें।
- कंक्रीट के फर्श पर ना लेटे और कंक्रीट की दीवार का सहारा ना लें।
- इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
- तूफान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकले।
- सभी वस्तुओं से दूर रहे जो बिजली का संचालन करती हैं।