Gold Price Today 4 Nov: सोना-चांदी दोनों के भाव में आज एकादशी के दिन यानी शुक्रवार 4 नवंबर को बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का औसत हाजिर भाव 50513 रुपये पर पहुंच गया है और यह गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले 399 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर खुला। वहीं, चांदी ने आज 1561 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर 58610 रुपये पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5741 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब केवल 17398 रुपये ही सस्ती है।
मध्यप्रदेश समाचार
---Advertisement---