क्या आप भी है 0007 हो या 9999 जैसे VIP नम्बर्स के शौक़ीन Jio दे रहा है शानदार ऑफर ! - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

क्या आप भी है 0007 हो या 9999 जैसे VIP नम्बर्स के शौक़ीन Jio दे रहा है शानदार ऑफर !

Editor

whatsapp

Jio VIP Number: हम सबके बीच में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन लोगों को वीआईपी नंबर लेने का बड़ा क्रेज होता है। ऐसा वीआईपी नंबर पाने के लिए वह काफी मेहनत करते हैं। इसके साथ ही वे वीआईपी नंबर पाने के लिए मोटी मोटी शुल्क भी देने को तैयार रहते हैं। अगर आप भी 0007 या 9999 जैसे और भी कई तरह के  वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं तो आपके पास भी अच्छा मौका है।

आप भी ले सकते हैं जियो का वीआईपी नंबर

जियो अब भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुका है। अगर आप भी Jio का  VIP नंबर पाना चाहते हैं तो बहुत आसान तरीका है। ऐसा करने से आप भी अपनी पसंद का वीआईपी नंबर पा सकेंगे। इसके लिए आपको Jio.Com पर दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा। जियो पोर्टल पर कई नंबर वीआईपी श्रेणी में सूचीबद्ध हैं। इनमें से आप अपना पसंदीदा नंबर चुन सकते हैं। Jio VIP नंबर कैसे प्राप्त करें?

करनी होगी यह सरल प्रक्रिया

Jio का VIP पाने के लिए आपको सबसे पहले www.jio.com पोर्टल पर जाना होगा। या फिर आप www.jio.com/selfcare/choice-number/ पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। इस लिंक पर जाकर आप सीधे Jio VIP नंबर पाने के पेज पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद पुस्तक चयन संख्या के नीचे वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। नंबर पर प्राप्त ओटीपी से लॉगइन करें। इसके बाद यूजर्स अपनी पसंद का नंबर डाल सकते हैं। इसके बाद यूजर्स को कुछ और मोबाइल नंबर के सुझाव मिलेंगे। अपनी पसंद के नंबर के आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करें।

देना होंगे मात्र 499 रुपये का शुल्क

जब आप अपनी पसंद का नंबर चुन लेते हैं तो आपको इसका पेमेंट करने के लिए कहा जाता है। अब पेमेंट पर क्लिक करके 499 रुपये का पेमेंट कर दें। आपको अपनी पसंद का नंबर मिल जाएगा।

एक बार जब आप अपनी पसंद का नंबर चुन लेंगे, तो आपसे इसके लिए भुगतान करने के लिए कहा जाएगा। – अब पेमेंट पर क्लिक करें और 499 रुपये का भुगतान करें। आपको अपनी पसंद का नंबर मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें : 

Jio My Jio Reliance jio New Recharge Plan VIP नम्बर्स www.jio.com
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!