हरी मिर्च को फ्रेश कैसे रखें
हरी मिर्च को फ्रेश रखने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप इसकी डंठल तोड़कर इसे किसी एयरटाइट कंटेनर में डाल रख सकते हैं। इससे हरी मिर्च काफी दिनों तक फ्रेश बनी रहेगी।
ऑयल फ्री पूड़ी
आपकी बनाई हुई पूडियां अगर ज्यादा तेल सोखती हैं, तो आप पूड़ियों को बेलकर फ्रिज में रख सकते हैं। इससे आप जब भी पूड़ियों को तलेंगे, तो यह कम तेल सोखेंगी।