लाइफ स्टाइल

मचेगा बारिश का कोहराम Umaria सहित MP के 6 जिलो में जारी हुआ Red Alert !

MP के 6 जिलों में Red Alert,18 जिलों में Orange Alert और 11 जिलो में Yellow Alert जारी

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार अवदाब इस समय बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल से सटे गांगेय क्षेत्र में है। इसके कमजोर होकर झारखंड के आसपास पहुंचने की संभावना है. दूसरी ओर, मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी तक पहुंच गया है, जबकि पूर्वी छोर बिहार से होकर बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार  इन दो मौसम प्रणालियों के असर से मिल रही नमी के कारण पूर्वी मप्र में लगातार वर्षा हो रही है।

इन 5 जिलो में Red Alert  जारी

उमरिया,कटनी,जबलपुर,मंडला,पन्ना,दमोह,शिवपुरी में अत्याधिक भारी वर्षा (115.6 mm से 220 mm )के साथ आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना

इन जिलों में Orange Alert जारी

सीधी,सिंगरौली,रीवा,सतना,शहडोल,डिंडोरी,नरसिंहपुर,छिंदवाड़ा,सिवनी,बालाघाट,सागर, छतरपुर,टीकमगढ़, गुना,अशोकनगर, शिवपुर, कला,विदिशा,रायसेन

इन जिलों में Yellow Alert जारी

सीहोर,भोपाल, नर्मदापुरम,बैतूल, देवास, ग्वालियर,दतिया, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, निवाड़ी

पिछले 24 घंटे में वर्षा के आकडे

पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर इंदौर एवं सागर संभागों के जिलो में अनेक स्थानों पर, उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं पर वर्षा दर्ज की गई। वर्षा के प्रमुख आंकड़े (सेमी मे):- जबलपुर 17 चदिया, उमरिया 15 कुण्डम, सिहोरा 14, बीजाडाडी, मझौली 13, 11, गोहपारू, करकेली. मेहदवानी, मोहगांव 10, मऊगंज, पाटन, सेमरिया 8 ब्यौहारी, मवई. सतवास 12. बडवारा पनागर, मंडला, समनापुर बरही, घुघरी 7 सेमी प्रत्येक ।

गरज चमक के समय सावधानियाँ

  • घर के अंदर रहेंयदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  •  सुरक्षित आश्रय लें; पेड़ों के नीचे शरण न लें।
  •  कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
  •  इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
  • तूफ़ान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें।
  • उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं।

भारी वर्षा के समय सावधानियाँ

  • तेज वर्षा के दौरान घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • निचले क्षेत्र में जल भराव की संभावना चलते सुरक्षित आश्रय लें
  •  कच्चे और पुराने मकानों से दूर रहें।
  • मौसम चेतावनी व सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करे

यह भी पढ़ें :

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker