Shorts Videos WebStories search

मचेगा बारिश का कोहराम Umaria सहित MP के 6 जिलो में जारी हुआ Red Alert !

Content Writer

whatsapp

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार अवदाब इस समय बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल से सटे गांगेय क्षेत्र में है। इसके कमजोर होकर झारखंड के आसपास पहुंचने की संभावना है. दूसरी ओर, मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी तक पहुंच गया है, जबकि पूर्वी छोर बिहार से होकर बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार  इन दो मौसम प्रणालियों के असर से मिल रही नमी के कारण पूर्वी मप्र में लगातार वर्षा हो रही है।

इन 5 जिलो में Red Alert  जारी

उमरिया,कटनी,जबलपुर,मंडला,पन्ना,दमोह,शिवपुरी में अत्याधिक भारी वर्षा (115.6 mm से 220 mm )के साथ आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना

इन जिलों में Orange Alert जारी

सीधी,सिंगरौली,रीवा,सतना,शहडोल,डिंडोरी,नरसिंहपुर,छिंदवाड़ा,सिवनी,बालाघाट,सागर, छतरपुर,टीकमगढ़, गुना,अशोकनगर, शिवपुर, कला,विदिशा,रायसेन

इन जिलों में Yellow Alert जारी

सीहोर,भोपाल, नर्मदापुरम,बैतूल, देवास, ग्वालियर,दतिया, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, निवाड़ी

पिछले 24 घंटे में वर्षा के आकडे

पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर इंदौर एवं सागर संभागों के जिलो में अनेक स्थानों पर, उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं पर वर्षा दर्ज की गई। वर्षा के प्रमुख आंकड़े (सेमी मे):- जबलपुर 17 चदिया, उमरिया 15 कुण्डम, सिहोरा 14, बीजाडाडी, मझौली 13, 11, गोहपारू, करकेली. मेहदवानी, मोहगांव 10, मऊगंज, पाटन, सेमरिया 8 ब्यौहारी, मवई. सतवास 12. बडवारा पनागर, मंडला, समनापुर बरही, घुघरी 7 सेमी प्रत्येक ।

गरज चमक के समय सावधानियाँ

  • घर के अंदर रहेंयदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  •  सुरक्षित आश्रय लें; पेड़ों के नीचे शरण न लें।
  •  कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
  •  इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
  • तूफ़ान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें।
  • उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं।

भारी वर्षा के समय सावधानियाँ

  • तेज वर्षा के दौरान घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • निचले क्षेत्र में जल भराव की संभावना चलते सुरक्षित आश्रय लें
  •  कच्चे और पुराने मकानों से दूर रहें।
  • मौसम चेतावनी व सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करे

यह भी पढ़ें :

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News Orange Alert in mp Red Alert Yellow Alert
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!