Shorts Videos WebStories search

Healthy Foods: नही लीवर की समस्या बस डाईट में शामिल करने होने ये 5 फूड्स

Editor

whatsapp

Foods For Strong Liver:  फैटी लीवर और लीवर सिरोसिस जैसी बीमारियाँ आजकल बहुत आम हो गई हैं। लिवर खराब होने पर अपच और पेट दर्द जैसी शिकायतें होने लगती हैं। इतना ही नहीं, शरीर में कई ऐसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं, जो लिवर खराब होने का संकेत देते हैं। लिवर की क्षति अधिकतर खराब खान-पान और अस्वास्थ्यकर आहार के कारण होती है। जिसके कारण लीवर के आसपास चर्बी जमा होने लगती है। जब शरीर में जमा वसा की कुल मात्रा लीवर के वजन के दस प्रतिशत से अधिक हो जाती है, तो इसे फैटी लीवर कहा जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका लिवर लंबे समय तक स्वस्थ रहे और फैटी लिवर जैसी समस्या न हो, तो इन खाद्य पदार्थों को अपने आहार में शामिल करें।

यह भी पढ़ें :  Nargis flowers Farming : नरगिस के फूलों की खेती किसानो के लिए बन सकती है मुनाफे का सौदा

सही खान-पान महत्वपूर्ण है (Healthy Foods)

आजकल लोग अपने वजन और सेहत को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। ऐसे में लिवर की बीमारी से बचने के लिए इन चीजों को खाकर स्वस्थ रहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :  Diabetes:इस फूल के बीजों के उपयोग से डायबिटीज होगा छू मंतर खत्म करेगा शुगर का भय

ब्लैक कॉफ़ी

लिवर को स्वस्थ रखने के लिए कॉफी बहुत फायदेमंद है। बिना दूध और चीनी के बनी ब्लैक कॉफ़ी लिवर की बीमारियों से बचाने में मदद करती है। इसलिए अगर आप लिवर की सेहत को लेकर सचेत हैं तो ब्लैक कॉफी पी सकते हैं। अध्ययनों से पता चला है कि ब्लैक कॉफ़ी पीने से लीवर सिरोसिस और लीवर की क्षति को रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें :  Sleeping Position Tips: पेट के बल सोने से फायदे से ज्यादा है नुकसान ऐसी स्थिति में भूलकर भी न सोए पेट के बल

ग्रीन टी

प्रतिदिन दो से तीन कप ग्रीन टी भी आपको लीवर की बीमारी से बचाने में मदद कर सकती है। ग्रीन टी शरीर के मेटाबोलिज्म सिस्टम को बेहतर बनाती है। जिससे शरीर का वजन कम करना आसान हो जाता है। ग्रीन टी अपने सूजन रोधी गुणों के कारण लीवर की सूजन को भी कम करती है।

यह भी पढ़ें : Hybride Vegetables : हाइब्रिड सब्जियां देशी सब्जियों से कैसे अलग हैं, कैसे करें इनकी पहचान.. खाने में इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें

अंगूर

मौसमी फल हमेशा फायदेमंद होते हैं। अगर आप अपने लीवर को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो अंगूर का सेवन कर सकते हैं। काले अंगूर खासतौर पर लीवर की बीमारियों से बचाते हैं।

यह भी पढ़ें : Good Luck Charms: रोज सुबह उठते ही करें ये 4 काम आएगी आएगी सुख-समृद्धि हो जाएँगे मालामाल

चुकंदर का जूस

चुकंदर खाने से ज्यादा फायदेमंद है चुकंदर का जूस पीना। चुकंदर का जूस पीने से फैटी लिवर की समस्या नहीं होती है। चुकंदर का रस लीवर को सूजन और क्षति से बचाने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें : Guru Vakri 2023: गुरु गृह के रक्षाबंधन के बाद वक्री होने पर इन 4 राशि वालो का आएगा कठिन समय

पत्तीदार शाक भाजी

मूली के पत्ते, चुकंदर के पत्ते, शलजम जैसी पत्तेदार सब्जियाँ लीवर को मजबूत बनाने में मदद करती हैं। इन सब्जियों को डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2023: जानिए शारदीय नवरात्र कब से होगा शुरू क्या घटस्थपाना की तारिख और शुभ मुहूर्त

Featured News Foods For Strong Liver Healthy Foods
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!