MP में मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट होगी झमाझम बारिश इन जिलों के लिए ऑरेंज और बाकी जिलो के लिए यलो अलर्ट जारी - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

MP में मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट होगी झमाझम बारिश इन जिलों के लिए ऑरेंज और बाकी जिलो के लिए यलो अलर्ट जारी

Editor

whatsapp

अगस्त माह में सूखे की स्थिति के बाद मध्यप्रदेश में एक बार  बार फिर बारिश का दौर चालू हो गया है। गुरुवार को प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। इससे सूखती हुई फसलों में जान आ गई। मौसम विभाग ने 24 घंटे में 30 से अधिक स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश का दौर अगले एक सप्ताह तक जारी रह सकता है। शुक्रवार से बारिश में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : दबंगों ने ASI का कर लिया अपहरण फसे पुलिस की नाकेबंदी में स्कॉर्पियो छोड़ हुए फरार

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान धार, इंदौर, खरगोन, अलीराजपुर, टीकमगढ़, बालाघाट, देवासजिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में गरज चमक के अति भारी वर्षा के साथ वज्रपात की सम्भावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें : देखिए वीडियो | स्कूल संचालक और शिक्षकों को भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष ने कर दी जूते से पिटाई

वही भोपाल, बैतूल, राजगढ़, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, निमाड़ी,सीहोर, झाबुआ,बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, उमरिया, छिंदवाड़ा, पन्ना, सतना, अनूपपुर, रतलाम, मंडल, शाजापुर, डिंडोरी, दमोह, नरसिंहपुर, छतरपुर,आगर, कटनी,सिवनी जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने प्रदेश के शेष जिलों के लिए भी यलो अलर्ट जारी करते हुए गरज चमक के साथ वज्रपात की सम्भावना जताई है.

यह भी पढ़ें : देखिए वीडियों | जल्लाद पति ने पत्नी को लटका दिया कुँए में

aaj ka mausam Featured News IMD Weather Alert imd weather forecast Mausam ka hal आज का मौसम
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!