Shorts Videos WebStories search

UPI Now Pay Later: खाते में नही है पैसे तब भी आप कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट जानिए कैसे

Editor

whatsapp

UPI Now Pay Later: आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन सुविधा अपना रहे हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं हम सभी कैशलेस होते जा रहे हैं. बैंक से सीधे लेनदेन करने की आदत सुविधाजनक है लेकिन इसके कारण कई बार हमें पता ही नहीं चलता कि हम कितना खर्च कर रहे हैं। लगातार ऑनलाइन पेमेंट करने की आदत कई बार बैंक अकाउंट खाली कर देती है. वहीं, कभी-कभी भुगतान कहीं से थोड़ा देर से आना पड़ता है और यदि भुगतान उससे पहले करना होता है, तो हम या तो क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना चाहते हैं या कोई ऐसी सुविधा ढूंढना चाहते हैं जिससे हम बाद में भुगतान कर सकें।

यह भी पढ़ें : नए ज़माने की इस Maruti कार की रेंज होगी 550 km होगी 4 व्हील ड्राइव जानिए फुल फीचर्स

UPI ने एक नई सेवा शुरू की

UPI यानी यूनिफाइड इंटरफेस पेमेंट सिस्टम में एक नई सर्विस जोड़ी गई है। ऐसे में अगर आपके बैंक में अकाउंट बैलेंस जीरो है तो भी आप भुगतान कर सकते हैं। अब ‘UPI Now Pay Late’ की सुविधा आ गई है. इस सर्विस के तहत आपको बाद में भुगतान करने की सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें : Good Luck Charms: रोज सुबह उठते ही करें ये 4 काम आएगी आएगी सुख-समृद्धि हो जाएँगे मालामाल

Khabarilal

यह कैसे काम करेगा?

अगर आपके बैंक खाते में पैसे नहीं हैं लेकिन आपको कहीं ऑनलाइन भुगतान करना है तो आप ‘यूपीआई नाउ पे लेटर’ की सेवा का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल, क्रेडिट लाइन सर्विस (UPI Credit Line Service) RBI द्वारा मुहैया कराई जाती है. ऐसे में आप बैंक खाता खाली होने पर तुरंत यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अब बिना ATM कार्ड के निकल सकते हैं पैसे SBI और ICICI बैंक के ATM मशीन की जाने प्रक्रिया

भुगतान बाद में करना होगा

क्रेडिट लाइन द्वारा UPI की पे लेटर सेवा लॉन्च की गई है। इस सुविधा का लाभ उठाने के बाद आपको वही भुगतान करना होगा जो आपने पहले किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक यूपीआई यूजर्स केवल सेविंग अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट, क्रेडिट कार्ड और ओवरड्राफ्ट अकाउंट को ही यूपीआई से लिंक कर सकते थे, लेकिन अब इसमें क्रेडिट लाइन लिमिट सर्विस भी जोड़ दी गई है. इसका इस्तेमाल कर यूजर्स पे लेटर सर्विस का लाभ उठा सकेंगे।

UPI Now Pay Later: खाते में नही है पैसे तब भी आप कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट जानिए कैसे
Source : Social Media

यह भी पढ़ें : Zoom ऐप को कड़ी टक्कर देने के लिए WhatsApp लाया है  Screen Share का फीचर जानिए कैसे करेगा काम

Featured News UPI Now Pay Later
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!