25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Latest toe rings design : बिछिया की लैटेस्ट 4 डिजाइन आपकी खूबसूरती में लगाएगी चार चांद

Latest toe rings design : आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए बाजार में अन्य को प्रकार के आभूषण उपलब्ध हैं लेकिन विवाहित महिला के लिए बिछिया का एक अलग ही महत्व है बिछिया पहनने से न केवल सुंदरता ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Latest toe rings design :
आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए बाजार में अन्य को प्रकार के आभूषण उपलब्ध हैं लेकिन विवाहित महिला के लिए बिछिया का एक अलग ही महत्व है बिछिया पहनने से न केवल सुंदरता में चार चांद लगता है,इसके साथ ही इसके धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व भी हैं। क्या आपको भी लेटेस्ट बिछिया की तलाश के लिए ऑफलाइन मार्केट और ऑनलाइन मार्केट मैं समय गुजारना पड़ता है।

आपके पास मौजूद बिछिया को पहनकर यदि आप बोर हो गए हैं तो आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं जिसे पहनकर आप खिल उठेगीं और जो भी देखेगा वह बिना पूछे नहीं रह पाएगा कि आपने इसे कहां से परचेस किया है।

Latest toe rings design : ट्रेंडी बिछिया डिजाइन

बिछिया का फैशन के साथ साथ धार्मिक महत्व भी है लेकिन आप मौजूदा समय मे चल रहे फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करने का शौक रखती है तो यकीन मानिए इस बिछिया को पहनने के बाद आप फैशन मॉडल नजर आएंगी। इन बिछिया को पहनने के बाद वाइल्ड लुक में आप दिखेंगी। और यदि इस ट्रेंडी बिछिया के साथ आपने साड़ी या कुर्ती कोई भी ऑउटफिट कैरी किया तो वो भी एकदम बिंदास लुक देगा।

Latest toe rings design : स्टोन बिछिया डिजाइन

यदि आप चांदी की मीनाकारी वाली बिछिया पसंद करती हैं तो रंग-बिरंगे स्टोन लगी यह बिछिया आपके पैरों में यकीन मानिए चार चांद लगा देगी। यह न सिर्फ चांदी में बल्कि आर्टिफिशियल बिछिया भी मार्केट में ऑफलाइन और ऑनलाइन अवेलेबल है।

Latest toe rings design : क्रिसक्रॉस बिछिया डिजाइन

लेटेस्ट फैशन की बात करें तो इन दोनों क्रिस क्रॉस बिछिया का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है इसे न केवल युति पसंद कर रही है बल्कि शादीशुदा महिलाएं भी क्रिस क्रॉस बिछिया पहनकर के काफी सुंदर महसूस करती हैं। क्रिस क्रॉस बिछिया देखने में एकदम लेटेस्ट तो दिखती है साथ ही किसी भी आउटफिट के साथ इस आराम से पहना जा सकता है।

Latest toe rings design : फ्रंट ओपन बिछिया

Latest toe rings design :
फ्रंट ओपन बिछिया भी लेटेस्ट फैशन का एक नया नमूना है। रिंग से लेकर टूरिंग के साथ-साथ फ्रंट डिजाइन काफी लोकप्रिय हो रहा है। आजकल ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन मार्केट में भी इसकी कई वैरायटी उपलब्ध हैं। हैवी आउटफिट के साथ कैरी करने पर आपको लोक बिंदास हो जाएगा।

\

error: NWSERVICES Content is protected !!