Dual Tone Earrings : फ्रेंड्स आप लोग अक्सर इयररिंग्स की नई-नई वैरायटी की तलाश में रहते हैं। लेकिन अक्सर नए के चक्कर में आप पुरानी पैटर्न की इयररिंग्स ही परचेस कर लेते हैं। लेकिन समय-समय पर हम आपको आर्टिकल के माध्यम से लेटेस्ट और फैशन ट्रेंड में चल रहे हैं इयररिंग्स से रूबरू कराते रहते हैं। आज हम आपके लिए डुएल टोन इयररिंग्स के इस आर्टिकल में आज हम तीन लेटेस्ट और फाइन आर्ट के ड्यूल ट्यून इयररिंग्स लेकर आए हैं जिन्हें देखने के बाद में आप ना नहीं कह पाएंगे। और इन्हें पहनने के बाद आप खुद कहीं उठेगी Just Looking Like a wow
Two Tone Silver Earrings
डुएल टोन इयररिंग्स के इस आर्टिकल में फर्स्ट इयररिंग्स के रूप में हम ड्यूल टूल सिल्वर इयररिंग्स लेकर आए हैं। यह एक तरह का आदित्य इयररिंग्स है जिसे अभी तक आपने नहीं देखा होगा। इयररिंग्स की डिजाइन को पहनने के बाद में आपका लुक बहुत ही फंकी और बहुत ही मॉडल दिखने लगता है। डुएल टोन इयररिंग्स की यह जूलरी कारीगरों के द्वारा हाथों से बनाई गई है। इस वेडिंग सीजन में आप पार्टी वियर लुक क्रिएट करने के लिए इसे उपयोग में ले सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Best Payal design : यह तीन बेस्ट पायल आपको बना देंगे सबसे ज्यादा बेस्ट
Aria Dual Tone Nandi Earrings
एरिया ड्यूल तूने नदी इयररिंग्स को आप देखिए यह कितना शानदार और कितना भाव लोक आपको देता है जब आप इसे वेस्टर्न आउटफिट के साथ में कैरी करती हैं। लेकिन मानिए आप पार्टी के आकर्षण का केंद्र बन जाएंगे। एरिया डुएल टोन इयररिंग्स बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश एसेसरीज आपके फैशन आइटम में शामिल हो जाएगी जब आप इसे अपना बना लेंगे। यह इयररिंग्स बहुत ही हाली क्वालिटी के मेटल और क्राफ्ट आइडिया से बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : New mehndi design 2024 : न्यू मेंहदी डिजाईन आपको इस Ramadan और वेडिंग सीजन में देगीं ट्रेंडी लुक
Aria Dual Tone Vintage Jhumki Earrings
विंटेज इयररिंग्स क्या यह ड्यूल टोल पैटर्न आपको बहुत ही कंप्लीट लुक प्रदान करेगा। इसे आप सिल्वर और गोल्ड दोनों फिनिशिंग लुक में पहन सकती हैं। फैशन वूमेंस के रूप में सबके बीच में अपनी एक अलग ही पहचान और एक अलग ही छाप छोड़ सकती हैं। बस आपको इस इयरिंग के साथ में इसे मैचिंग के कपड़े पहने होंगे। हर तरह की समझ में यह आपके लिए परफेक्ट ज्वेलरी आइटम है।
यह भी पढ़ें : bridal laganga Design : ये परफेक्ट ब्राइडल लहँगा तैयार है आपके पलों को यादगार बनाने के लिए
Image credit : ahamjewellery, curiocottage