Shorts Videos WebStories search

Ramadan 2024 Shayari & Wishes : इस पाक माह में हर दुआ होगी कुबूल रमजान शायरी के ये मैसेज और कोट्स भेजें दोस्तों को

Correspondent

Ramadan 2024 Shayari & Wishes : इस पाक माह में हर दुआ होगी कुबूल रमजान शायरी के ये मैसेज और कोट्स भेजें दोस्तों को
whatsapp

Ramadan 2024 Shayari, Wishes, Quotes Images: 12 माह में 1 माह रमजान का मन इस्लाम धर्म में बहुत ही पाक महीना माना गया है। कहते हैं इस पवित्र माह में सोची गई हर मुराद पूरी होती है और हर दुआ कबूल होती है। रमजान की स्पार्क माह में हम अपनी शुभचिंतकों को रमजान से जुड़े हुए शायरी मैसेज इत्यादि भेजने की इच्छा मन में रखते हैं। लेकिन अच्छे कोर्ट समय मिल नहीं पाते हैं लेकिन इस आर्टिकल में हमें बहुत अच्छे और बहुत शानदार कोर्स मिलेंगे आपके शुभचिंता इन कोर्ट को देखने के बाद में बहुत ही खुश हो जाएंगे। आप तो जानती हैं कि 10 मार्च 2024 से रमजान का चांद नजर आने के बाद 11 मार्च से रमजान का पहला रोजा रखा गया था। यदि आप भी अपने भाइयों को अपने शुभचिन को खूबसूरत शायरियां भेजना चाहते हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए ऐसे ही कुछ संदेश लेकर आए हैं।

रमजान मुबारक विशेज इन हिंदी, शायरी, कोट्स, फोटोज (Ramadan Mubarak Shayari, Wishes, Quotes, Status, Images To Download) –


जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना,
बस इतनी सी गुजारिश है हमारी
रमजान के महीने में हमें भी
अपनी दुआओं में याद रखना.
हैप्पी रमजान 2024 भाईजान


चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
ये दुआ है खुदा से हमारी.
भाईजान माह-ए-रमाजन की मुबारकबाद 2024


रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाए,
आपका मुकद्दर हो इतना रोशन कि,
आमीन कहने से आपकी,
सारी दुआएं कबूल हो जाए
आपको रमजान मुबारक भाईजान


खुशियां नसीब हों जन्नत नसीब हों
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
भाईजान आप सभी को रमजान मुबारक!


किसी का ईमान कभी रौशन न होता
आगोश में मुसलमान के अगर कुरान न होता,
दुनिया न समझ पाती कभी भूख-प्‍यास की कीमत
अगर 12 महीनों में एक रमजान न होता!
आपको रमजान की मुबारकबाद


रमजान का महीना आया है,
खुशियों की बहार लाया है।
रोजे रखकर, इबादत करो,
अल्लाह से दुआ मांगो।
रमजान 2024 की मुबारकबाद


रमजान का चांद देखा,
रोज़े की दुआ मांगी,
रौशन सितारा देखा,
आप की खैरियत की दुआ मांगी,
आपको रमजान 2024 की बधाई


तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए,
तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए,
कुछ इस तरह का चमत्कार
इस साल रमजान दिखाए.
रमजान मुबारक 2024
रमदान का पाक महीना आया है
साथ अपने रहमत और बरकत लाया है
मुबारक हो माह-ए-रमजान 2024


कभी इफ्तार का इंतजार नहीं रहता है,
हर दम मन अल्लाह-अल्लाह कहता है,
रमजान एक ऐसा पावन महीना है,
खुदा हर किसी की दुआ कबूलता है
माह-ए-रमजान की मुबारकबाद

 

Ramadan 2024 Shayari & Wishes : इस पाक माह में हर दुआ होगी कुबूल रमजान शायरी के ये मैसेज और कोट्स भेजें दोस्तों को
Ramadan 2024 Shayari & Wishes Every prayer will be accepted in this holy month Send these messages and quotes of Ramadan Shayari to your friends

यह भी पढ़ें : Rang Barse Lyrics in Hindi : होली में अमिताभ बच्चन का गाना रंग बरसे भीगे चुनरवाली मचाएगा धूम


Ramadan 2024 Ramadan 2024 Shayari & Wishes Shayari & Wishes
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!