Shorts Videos WebStories search

Weight loss के लिए हैं परेशान ? खाना शुरू कर दें Honey, बिना वर्कआउट के हो जाएंगे स्लिम ट्रिम

Editor

whatsapp

Honey for weight loss : मोटापा एक ऐसी चीज है जिससे दर्जनों समस्याएं शुरू हो जाती हैं जिनमें ब्लड शुगर, थायराइड, बीपी, त्वचा पर रैशेस आदि शामिल हैं। इसलिए आजकल लोग अपने वजन को लेकर काफी सचेत रहते हैं। जैसे ही उन्हें लगता है कि शरीर की चर्बी बढ़ गई है, वे इसे कम करने के उपाय खोजने लगते हैं। आजकल बाजार में वजन घटाने के एक से बढ़कर एक तरीके मौजूद हैं। ऐसे में हम भी आपको फैट बर्न करने का एक बेहद असरदार तरीका बताने जा रहे हैं, वो है शहद. तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे इसके पोषक तत्व आपके फैट को बर्न करने का काम करते हैं।

weight loss

फैट गलाने के लिए शहद का उपयोग कैसे करें ( how to use honey to burn fat)

 

  • आप सुबह गर्म पानी में शहद मिलाकर पी सकते हैं। इससे आपको फैट बर्न करने में आसानी होगी। यह त्वचा को भी खूबसूरत बनाता है।
  • शहद में विटामिन बी-6, विटामिन सी, अमीनो एसिड, कार्बोहाइड्रेट, राइबोफ्लेविन और नियासिन सहित कई पोषक तत्व होते हैं। यह निश्चित रूप से मीठा होता है लेकिन कैलोरी और चीनी में कम होता है। जिसके कारण यह वजन घटाने में मदद करता है।
  • आप गर्म पानी में नींबू के साथ शहद मिलाकर पिएं। इससे आपका मोटापा भी कम होने लगेगा। इसके अलावा आप इसे ग्रीन टी के साथ भी पी सकते हैं।
  • शहद खाने से आपका मेटाबॉलिज्म भी मजबूत होने लगता है। यदि आप इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर लेते हैं तो आपको जल्द से जल्द लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
  • इसे गर्म पानी के साथ पीने से सुबह मल त्यागने में मदद मिलती है। इससे तमाम विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं। तो आज से ही इन आयुर्वेदिक नुस्खों को अपनाना शुरू कर दें।
  • अस्वीकरण: यह सामग्री केवल सलाह सहित सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। khabarilal इस सूचना की जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करता है।
Weight loss
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!