Couple Name Gold Mangalsutra : मंगलसूत्रवैसे भी महिलाओं का बहुत ही पसंदीदा ज्वेलरी आइटम है.हर शादीशुदा महिला मंगलसूत्र को स्टाइल करती है.उसे मार्केट में मंगलसूत्र की बहुत सारी डिजाइन मौजूद है.लेकिन इन दोनों कपल नेम गोल्ड मंगलसूत्र खूब ट्रेंड कर रहे हैं.दरअसल कपल नेम गोल्ड मंगलसूत्र में पति और पत्नी दोनों का नाम लिखा होता है.अगर नाम में लेटेस्ट काम है तो दोनों के पूरे नाम लिखे होते हैं और अगर नाम के लेटेस्ट ज्यादा है तो दोनों केशुरुआती अल्फाबेट लिखे हुए होते हैं.कुल मिलाकर के कपल नेम गोल्ड मंगलसूत्र बहुत ही शानदार परफेक्ट और प्यार की अनुपम निशानी के रूप में महिलाओं के द्वारा खूब पसंद किए जाने वाला गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन इन दोनों बन चुका है.यदि आप भी कपल नेम गोल्ड मंगलसूत्र की तलाश में है तो आज हम आपको कुछ शानदार और लेटेस्ट कपल नेम कल मंगलसूत्र की डिजाइन आपको सुझाएंगे.जिन्हें स्टाइल करने के बाद में आप काफी ट्रेंडफुल और गुड लुकिंग दिखाई देंगे. तो चलिए लिए बिना देर किए आज हम कपल नेम गोल्ड मंगलसूत्र के इस आर्टिकल में देखते हैं शानदार और तीन लेटेस्ट कपल नेम वाले गोल्ड मंगलसूत्र के लेटेस्ट और ट्रेंडफुल डिजाइन.
VP Couple Name Gold Mangalsutra
काला मोती गोल्ड मंगलसूत्र आपका पसंदीदा मंगलसूत्र डिजाइन है.मंगलसूत्र की डिजाइन को महिलाएं खूब पसंद करती हैं.लेकिन इस मंगलसूत्र में यदि पेंडेंट के रूप में कपल नेमवाला पेमेंट लगा हो तब तो इसकी खूबसूरती और इसकी सुंदरता में कई गुना वृद्धि हो जाती है.एक ऐसा ही हम आज काला मोती गोल्ड मंगलसूत्र की कपल नेम डिजाइन दिखा रहे हैं आपको.मंगलसूत्र की डिजाइन में18 कैरेट गोल्ड का उपयोग किया गया है.साथ ही में से जो पेंडेंट लगा हुआ है इसमें अमेरिकन डायमंडस्टाइल में कपल नेमके पहले अल्फाबेट लिखे हुए हैं जो बहुत ही सुंदर और शानदार दिखाई दे रहे हैं. मंगलसूत्र की डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए तैयार है.मंगलसूत्र की डिजाइन में कपल के नाम के फर्स्ट लेटर्स को लेकर के पेमेंट बनाया जाता है.
Couple Name Mangalsutra with Black Beads
काला मोती गोल्ड मंगलसूत्र की डबल चैन स्टाइल को बनाया गोल्ड मंगलसूत्र में शानदार कपल नेम मंगलसूत्र के रूप मेंमहिलाएं को पसंद कर रही हैं.मंगलसूत्र की डिजाइन में दो खास बातें हैं कि इसमें चैन डबल लेयर में होती है साथ ही इसमें कपल नाम का पूरा नाम लिखा जाता है.जो बहुत ही शानदार और परफेक्ट लुक आपको किसी भी शादी पार्टी के दौरान या फिर अन्य कार्यक्रमों के दौरान दे सकता है.
Cursive Name Long Mangalsutra Long Necklace With 2 Personalized Names Mini Hearts & Black Beaded Chain
कपल न्यू गोल्ड मंगलसूत्र के इस आर्टिकल में अगले मंगलसूत्र के रूप में हम आपके सामने है जो मंगलसूत्र लेकर आए हैं यह Cursive Name लॉन्ग मंगलसूत्र है.मंगलसूत्र की डिजाइन में लॉन्ग चैन लगी हुई होती है बहुत से महिला लोंग मंगलसूत्र को बहुत सुंदर तरीके से स्टाइल करने के लिए जानी जाती हैं.मंगलसूत्र की अध्ययन काफी स्टाइलिश और शानदार लुक आपको किसी भी शादी पार्टी के दौरान दे सकती है.