Jokes in Hindi : रोज की दौड़ भर की जिंदगी मेंलोगों के चेहरों से हंसी उड़ गई है.आपको बचपन में याद होगा कि स्कूल में भी हर शनिवार को बच्चों को एकत्रित करके सबको चुटकुले सुनने के लिए कहा जाता था.और वह स्कूल कपल कितना खुशनुमा होता था सब लोग खिल-खिलाकर हंस उठते थे.लेकिन जैसे-जैसे आप बड़े हुए हैं वैसे-वैसे आप अपने एजुकेशन के बाद में अपने करियर में बिजी हो गए और आप लगभग हंसना ही भूल चुके हैं.लेकिन अब आपको हंसने के लिए अलग से किसी मौके का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.हम लगातार चुटकुलों के माध्यम से आपको हंसने का प्रयास करते रहते हैं.
हमारे द्वारा रोज-रोज ले जा रहे चुटकुलों से आप मजा लीजिएऔर इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करिए ताकि वह भी एक चुटकुलों को पढ़कर के अपनी तनाव भरी जिंदगी में एक पल के लिए मुस्कुरा लें.क्योंकि मुस्कुराना और हंसना एक तरीके से आपके लिए टॉनिक का काम करता है.और आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है.
आज हम जो चुटकुले आपके लिए लेकर आए हैं उन्हें पढ़ने के बाद में आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे.
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है।(Jokes in Hindi)
आलसी चिंटू – डैडी एक गिलास पानी देना।
चिंटू – प्लीज, दे दो ना…
डैडी – अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारूंगा
चिंटू – थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना।
गुड्डू अपने पड़ोसी दोस्त राजू से बोला,
अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी।
राजू – मैं उसे अभी सजा देता हूं।
भोलू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है।
राजू – हैरानी से, ‘कैसे?’
गुड्डू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया।
रवि की पत्नी ने कहा- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे।
रवि – नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
रवि की पत्नी – क्या गलतफहमी?
रवि – यही, ”कि मैं सो रहा था”
तब से वाकई में रवि की नींद गायब है।
नौकरानी- मालकिन मैंने आपको जलते मकान से निकालकर
जलने से बचाया था, इसलिए 500 रुपये दीजिए।
मालकिन – यह लो 200 रुपये।
नौकरानी- दौ सौ ही क्यों?
मैं- क्योंकि उस वक्त मैं अधमरी थी।
डॉक्टर- क्या बात है…?
गोलू – जी कुत्ते ने काट लिया है…!
डॉक्टर- तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा,
मरीज देखने का समय केवल
सुबह आठ से 11 बजे तक है
और तुम एक बजे आये हो…!
गोलू – जी मैंने तो पढ़ लिया था,
पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था…!
डिस्क्लेमरः खबरी लाल के इस आर्टिकल मेंचुटकुले सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स में शेयर किए गए पॉपुलर चुटकुले में से लिए गए हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको आपके व्यस्ततम समय के बीच में हंसना है.हमारा उद्देश्य किसी भी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना नहीं है.