Silver Payal Design : कभी-कभी सिंपल ज्वैलरी आइटम्स भी आपकी खूबसूरती में इजाफा कर देते हैं.आप साल भर में कुछ ही दिनों में हैवी ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं बाकी दिनों में आपको लगता है कि आपके पास में सिंपल ज्वेलरी कलेक्शन हो जो आपकी खूबसूरती में चार जान लगाने के साथ-साथ आपको इरिटेट भी ना करें.आज ऐसे ही टाइप के ज्वैलरी कलेक्शन में आज हम आपके लिए चांदी के सिंपल डिजाइन की पायल लेकर आए हैं जो सिंपल होने की बावजूद भी इतनी लेटेस्ट और शानदार है कि आपकी खूबसूरती में यह चार-चार लगाने के साथ-साथ आपको डेली वेयर अंकलेट्स के रूप में भी काम आएगी.क्योंकि चांदी की है पायल लेटेस्ट डिजाइन की पायल है इसलिए इन्हें आप कहीं पहन करके भी जा सकती हैं.छोटे-मोटे समझ से लेकर के बड़े समारोह में भी आपको यह चांदी की पायल एक शानदार लुक देने के लिए तैयार है.लेकिन आप अगर इसे सिर्फ घर पर ही पहनना चाहती हैंतब यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
यह भी पढ़ें : Navratri garba outfits : गरबा और डांडिया नाइट्स में यह स्पेशल आउटफिट करें स्टाइल
sterling silver single anklet kada

पायल की इस डिजाइन को देखिए यह चांदी की कड़ा पायल डिजाइन है.जो बहुत ही परफेक्ट औरशानदार ट्रेडिंग पायल के रूप में इन दिनों हर उम्र की महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है.पायल की इस डिजाइन को जहां एक और गर्ल्स जींस और टॉप के साथ में स्टाइल करना पसंद करती हैं वहीं महिलाएं सिंपल साड़ी के साथ-साथ इंडो वेस्टर्न लुक में भी इस फाइल को पहनकर के अपने लुक में इजाफा करती हैं.
यह भी पढ़ें : Husband name mangalsutra gold : हसबैंड नेम गोल्ड मंगलसूत्र करें स्टाइल
Silver Layered Anklet Pair

इसलिए ऐड पायल की डिजाइन को आप देख सकती हैं यह ऑक्सिडाइज्ड पैटर्न में बहुत ही शानदार और परफेक्ट पायल डिजाइन आपको डेली उपयोग के लिए हो सकती है.पायल की डिजाइन को आप किसी भीछोटे-मोटे कार्यक्रमों में स्टाइल करके जा सकती है जहां आपको शानदार और परफेक्ट लुकमिलेगा. कैजुअल वेयर के रूप में यह चांदी की पायल बहुत ही परफेक्टडिजाइन की पायल आपके लिए साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें : Necklace Design for Eid & Navratri 2024 : ईद और नवरात्रि में धूम मचाएंगे यह नेकलेस डिजाइन
Chain Payal Silver Anklet

बहुत ही परफेक्ट और शानदारपैटर्न के रूप में यह चैन पायलमहिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है.एक और जहां इसे महिलाएं डेली उसे के लिए उपयोग में लेती हैं वहीं टीनएज गर्ल्स इस स्कूल कॉलेज पहन कर जाने के लिए उपयोग में लेती हैं.चांदी की है पायल डिजाइन बहुत ही परफेक्ट और शानदार डिजाइन में से एक है क्योंकि चांदी की इस पायल को अब तक की सबसे बेस्ट सेलिंग पायल डिजाइन के रूप में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : New style dulhan ki payal : फेस्टिव सीजन में आजमाइए न्यू स्टाइल दुल्हन की पायल
Image credit : joharcart