Shorts Videos WebStories search

Bridal Payal designs : परफेक्ट लुक पाने के लिए ट्राई करें यह तीन बेस्ट ब्राइडल पायल डिजाइंस

Sub Editor

Bridal Payal designs : परफेक्ट लुक पाने के लिए ट्राई करें यह तीन बेस्ट ब्राइडल पायल डिजाइंस
whatsapp

Bridal Payal designs : फ्रेंड्स ब्राइडल पायल डिजाइंस का नाम आते ही आपके दिमाग में और आपके मन में बहुत ही सुंदर और परफेक्ट पायल डिजाइन की फोटो अपने आप बनने लगतेहोगी.बात भी सही है बात अगर बदल पायल की हो और पायल में परफेक्शन ना हो और सुंदरता ना हो तो फिर वह किस बात की ब्राइडल पायल.अक्सर आप जो बादल पायल किसी भी नजदीकी शोरूम में मांगती हैं तो वह आपको वही ओल्ड वर्जन वाली ब्राइडल पायल दिखा करके आपको कन्वेंस करने का काम करने लगते हैं.लेकिन अब आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है हम आपके लिए इस अप्रैल माह में होने वाली शादियों में परफेक्ट और शानदार ब्राइडल लुक पाने के लिए तीन शानदार और इतनी परफेक्ट ब्राइडल पायल की डिजाइन लेकर आए हैं जिसे देखते ही आप खुश हो जाएंगे.क्योंकि पायल की डिजाइन इतनी परफेक्ट और शानदार है कि अगर आप किसी भी शादी समारोह में इस लोक को क्रिएट करके चले जाएंगे तो एक परफेक्शन वाला लुक देख करके लोग दंग रह जाएंगे.लेकिन यदि आप ब्राइडल बनने जा रही है तो यकीन मानिए आप सुंदर पैदल इस पूरे अप्रैल माह में कोई दिख ही नहीं सकती.

Bridal Payal wtih Latkan and Stunning Meenakari

पायल की डिजाइन न केवल आपको परफेक्ट लुक देती है बल्कि एक परफेक्ट बादल पाल के रूप में इस अप्रैल माह में बहुत ही बेस्ट सेलिंग पायल डिजाइन बनी हुईहै.बड़े-बड़े महानगरों में होने वाली शादियों में ब्राइडल इन दोनों इसी पायल को पहनना खूब पसंद कर रही हैं.चांदी की है ब्राइडल पायल टॉप टेन की लिस्ट में शुमार है.

Khabarilal

Oxidised Silver Bridal Payal

इन दिनों ऑक्सिडाइज्ड पायल का चलन बहुत तेजी से बढ़ता चला जा रहा है.ब्राइडल पायल में भी ऑक्सिडाइज्ड पायल ने कब्जा जमा लिया है.पायल की डिजाइन में आप देख सकते हैं कितने पर्फेक्ट तरीके से प्लूरल पैटर्न में ब्राइडल पायल में मीनाकारी की गई है और इसमें बने हुए चांदी के लीफ पायल की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं.एक परफेक्ट ब्राइडल पायल के रूप में यह पायल इन दोनों बेस्ट सेलिंग पायल बना चुकी है.फाइल की डिजाइन को आप चाहे तो नवरात्र में डांडिया नाइट में भी उपयोग कर सकती हैं.

Silver Payal For Indian Brides | Bridal Anklets

पारंपरिक घुंघरू पायल जो पाजेब पैटर्न में होती है.यह बेस्ट सेलिंग पायल वर्षों से ट्रेड में बनी हुई है. एक परफेक्ट और पारंपरिक पायल के रूप में पायल की डिजाइन भारतीय महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है.अक्सर महिलाएं शादी समारोह में जाने से पहले ऐसी ही हैवी हैवी पायल पहनकर के जाना पसंद करती हैं.पायल की डिजाइन में लगे हुए घुंघरू कार्यक्रम के द्वाराबनाए गए हैं और इतनी परफेक्ट तरीके से लगाए गए हैं कि एक भी घुंघरू आपका नीचे नहीं गिर सकता.मजबूती के साथ-साथ फैशन की मिसाल बनी हुई इन पायलों को आप इस वेडिंग प्रोग्राम्स मेंस्टाइल कर सकती हैं.

Bridal Payal designs : परफेक्ट लुक पाने के लिए ट्राई करें यह तीन बेस्ट ब्राइडल पायल डिजाइंस
Bridal Payal designs Try these three best bridal payal designs to get the perfect look

Bridal Payal designs Bridal Payal designs 2024
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!