25.1 bhopal
Subscribe
होम स्टेट न्यूज देश विदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Winter Wedding : ठण्ड में शादी में अपनाएं ये लुक ठण्ड का नहीं होगा असर लगेंगी आप बिंदास

Winter Wedding : सर्दियों में एक कॉमन समस्या गर्ल्स और लेडीज को अक्सर होती हैं वह हैं ठण्ड भी न लगे और फैशन भी लाजवाव रहे,हैवी मेकअप के बाद लेडीज बड़ी शाल या स्वेटर पहनना जरा भी पसंद नही करती ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Winter Wedding : सर्दियों में एक कॉमन समस्या गर्ल्स और लेडीज को अक्सर होती हैं वह हैं ठण्ड भी न लगे और फैशन भी लाजवाव रहे,हैवी मेकअप के बाद लेडीज बड़ी शाल या स्वेटर पहनना जरा भी पसंद नही करती लेकिन बढती ठण्ड के बीच साल या स्वेटर को इग्नोर करना स्वास्थ्य के लिए महँगा भी पड़ सकता हैं,Winter Wedding के लिए आज हम आपको ठण्ड में फैशन के कुछ ऐसे टिप्स बताएँगे की आप शादी पार्टी में एकदम अलग भी दिखेगी और ठण्ड से भी आपका बचाव होगा.

आइए जानते हैं Winter Wedding में आप कैसे ठण्ड से बचने के साथ साथ स्टायलिस लुक मेंटेन कर सकती हैं.

ठंडी में गर्मी देगा स्टायलीस स्कार्फ :

ज्यादातर लोगों को सर्दी का मौसम पसंद होता है। वहीं विंटर फैशन भी कई लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। जिसमें फैंसी दुपट्टा सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जो आपको बेहतरीन लुक देता है। आप अपने विंटर आउटफिट को स्कार्फ कैरी कर बेहद स्टाइलिश बना सकती हैं। और इसे पहनने के और भी कई तरीके हैं, इसे अपने आउटफिट के साथ कैरी करने से न सिर्फ स्टाइलिश दिखेंगे बल्कि कूल भी रहेंगे। तो आइए जानें कि आप स्कार्फ कैरी करके कैसे स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

 

फुल स्लीव ब्लाउज (Full Sleeve Blouse)

सर्दियों के मौसम में पूरी बाजू के कपड़े ठंड से बचने में मदद करते हैं। फुल स्लीव ब्लाउज को साड़ी या लहंगे के साथ पहनें। यह आपके लुक को खास बनाने के साथ ही ठंड से भी बचाएगा। साड़ी या लहंगे के नीचे थर्मल लेगिंग पहनें। इससे आप खुद को ठंड से पूरी तरह से बचा पाएंगे। साथ ही स्टाइल की कोई कमी नहीं होगी।

फर के ट्रेंडिंग outfits:

सर्दी के इन दिनों में फर के ऑउटफिट काफी ट्रेंड में चल रहे हैं वैसे तो फर के आउटफिट्स को आमतौर पर ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ नहीं कैरी किया जाता है। लेकिन आजकल ट्रेंड्स काफी बदल गया है। आप कुछ नए प्रयोग कर सकते हैं। फर जैकेट या साड़ी, लहंगे के साथ करें चोरी। यह बहुत ही स्टाइलिश लुक देगा।

ठण्ड में मोजरी करेगी सूट :

सर्दियों में ठंड की वजह से पैर अकड़ जाते हैं। ठंड लगने के चांसेस भी बढ़ जाते है। इसलिए winter wedding में पैरों में कभी भी ओपन डिजाइन के फुटवियर न पहनें। इसके बजाय, बंद डिज़ाइन के मोज़े या बेली पंप चुनें। यह एथनिक वियर के साथ अच्छा लगेगा। साथ ही पैरों को गर्म रखेंगे क्योंकि खुले डिजाइन के सैंडल के साथ मोज़े बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते।

वैसे इन दिनों लहंगे के साथ स्नीकर्स का भी ट्रेंड है। इससे आप स्टाइलिश भी दिखेंगी और ठंड से भी बची रहेंगी।

वेलवेट बचाएगा ठण्ड से :

अगर आप Winter Wedding में यदि आप वेलवेट के कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए यह आपको ठंड से पूरी तरह बचाने का काम करता है। लहंगे से लेकर अनारकली सूट और ब्लाउज वेलवेट हर तरह से खूबसूरत लगेंगे। मखमली शॉल और जैकेट भी अच्छी लगेगी।

जैकेट के साथ लहंगा (Jacket With lahanga)

यदि आप लेटेस्ट लुक की तलाश में हैं तो आप लहंगे को जैकेट के साथ पहन सकती हैं। शानदार लुक देने के साथ ही यह आपको ठंड से पूरी तरह से बचाएगा। लॉन्ग जैकेट के साथ लहंगा भी खूबसूरत लगता है। जैकेट पर एम्ब्रॉयडरी वर्क इसे हैवी लुक देता है। आप चाहें तो साड़ी के साथ लॉन्ग जैकेट भी पेयर कर सकती हैं।

 

 

ठंडी में गर्मी देगा स्टायलीस स्कार्फ :

Winter Wedding में  स्कार्फ भी कई लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। जिसमें फैंसी दुपट्टा सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जो आपको बेहतरीन लुक देता है। आप अपने विंटर आउटफिट को स्कार्फ कैरी कर बेहद स्टाइलिश बना सकती हैं। और इसे पहनने के और भी कई तरीके हैं, इसे अपने आउटफिट के साथ कैरी करने से न सिर्फ स्टाइलिश दिखेंगे बल्कि कूल भी रहेंगे। तो आइए जानें कि आप स्कार्फ कैरी करके कैसे स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Leave a Comment