Shorts Videos WebStories search

Vande Bharat Express Train: जल्द ही इस ट्रैक पर भी दौड़ेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस,जानिए रूट और समय सारणी

Editor

whatsapp

Vande Bharat Express Train: देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रफ्तार पकड़ रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नागपुर और बिलासपुर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह देश की छठी वंदे भारत ट्रेन है। इसके अलावा रेलवे कई और वंदे भारत ट्रेनों को विभिन्न रूटों पर चलाने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है. इसमें दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्टा ने कहा कि कोलकाता को सिलीगुड़ी से जोड़ने के लिए रेलवे जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रहा है. इसके अलावा नागपुर से हैदराबाद और सिकंदराबाद से विजयवाड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना है।

इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी

बिस्ता ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन कोलकाता के सियालदह स्टेशन को उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी शहर के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से जोड़ेगी। सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से लोग अपने गंतव्य तक तेजी से पहुंच सकेंगे। इससे प्रदेश के विकास में एक नया अध्याय जुड़ेगा।

Khabarilal

देश में फिलहाल 6 भारत ट्रेनें चल रही हैं

देश की पहली सेमी-हाई स्पीड स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में 6 रूटों पर चलती है। जिसमें पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलाई गई थी। इसके बाद यह दिल्ली से कटरा, मुंबई से अहमदाबाद, नई दिल्ली से अमंडोरा और मैसूर से चेन्नई तक चला। इसमें नवीनतम ट्रेन नागपुर और बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस है।

नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल

नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी. इसके बजाय, ट्रेन नागपुर से दोपहर 2.05 बजे रवाना होगी और शाम 7.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

बहुत जल्द इस रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

आपको बता दें कि देश में वंदे भारत ट्रेनों का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। इसमें रेलवे जल्द ही सिकंदराबाद और विजयवाड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ट्रेन इसी साल शुरू हो सकती है. हालांकि अभी इसकी पूरी जानकारी सामने आनी बाकी है। इसके चलने से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच की दूरी भी कम समय में पूरी हो जाएगी।

नागपुर-हैदराबाद रूट पर भी वंदे भारत ट्रेन की हो रही हैं डिमांड

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर नागपुर और हैदराबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग की है. चंद्रपुर जिला सूचना कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, मुनगंटीवार ने पत्र में कहा है कि महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के चार जिलों नागपुर, गोंदिया, भंडारा और चंद्रपुर का तेलंगाना के हैदराबाद के साथ अच्छा व्यापार है.

मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों, व्यापारियों और उद्यमियों की सुविधा के लिए नागपुर को हैदराबाद से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को जल्द से जल्द शुरू करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करती है तो विदर्भ के चार जिलों को फायदा होगा।

Vande Bharat Express Train
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!