Shorts Videos WebStories search

मक्सी में दो पक्षों में हुआ विवाद अमजद की मौत 7 घायल 

Sub Editor

मक्सी में दो पक्षों में हुआ विवाद अमजद की मौत 7 घायल 
whatsapp

शाजापुर भाजपा की सदस्यता अभियान से दो दिन पहले शुरू हुआ विवाद बुधवार रात को हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। नगरपति हनुमान मंदिर के पास पुराने थाने के सामने दोनों पक्ष में गाली-गलौज हुई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। पथराव के दौरान ही फायरिंग भी की गई । इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इंदौर रैफर किया है। विवाद के बाद पुलिस ने मैदान संभाल लिया और शाजापुर जिले का फोर्स भेजा गया। मक्सी मे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन से भी पुलिस फोर्स बुलवाया गया है। इधर शाजापुर के जिला अस्पताल में भी भारी संख्या में घायलों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई है। 

मक्सी में हुए विवाद में जमकर फायरिंग हुई। इस फायरिंग में एक की मौत हो गई और लोग 7 घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने अमजद (40) पिता मजीद खां को मृत घोषित कर दिया। जबकि भर्ती किए गए घायलों में जुनेद खां (45) पिता साबीर खां, इकबाल खां (48) पिता मुसव्वर खां, अल्ताफ (26) पिता साजिद और अबु अजहर (24) पिता शाबीर को इंदौर रैफर कर दिया गया। जबकि अरबाज पिता शकील, रेहान पिता इरशाद, लक्की पिता आरिफ का उपकार शाजापुर के जिला अस्पताल में चल रहा है।

शाजापुर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!