25.1 bhopal
Subscribe
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Vinayaka Chaturthi 2025: पूरे साल रहना है मालामाल आज कर लें विनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत का पालन

Vinayaka Chaturthi 2025: दोस्तों आज विनायक श्री गणेश चतुर्थी का पहला व्रत है जो कि आज 3 जनवरी 2025 को रखा जाना है.पूरे साल मालामाल रहने के लिए आप इन नियमों को पालन करके भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त कर ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

Vinayaka Chaturthi 2025: पूरे साल रहना है मालामाल आज कर लें वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत का पालन

Vinayaka Chaturthi 2025: दोस्तों आज विनायक श्री गणेश चतुर्थी का पहला व्रत है जो कि आज 3 जनवरी 2025 को रखा जाना है.पूरे साल मालामाल रहने के लिए आप इन नियमों को पालन करके भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

Vinayaka Chaturthi 2025: दोस्तों नया वर्ष लग चुका है ऐसे में इस नए वर्ष में आप अपने जीवन में सुख शांति और समृद्धि प्राप्त करना चाहते हैं.यदि आप भगवान गणेश की उपासक हैं तो यह दिन आपके लिए बेहद ही शानदार साबित होने वाला है.दोस्तों आज वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी का व्रत बड़े ही मनोभाव से किया जाना है.वैसे तो आपको पता ही है कि वैनायकी गणेश चतुर्थी का व्रत प्रत्येक महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को वैनायकी की श्री गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है.समस्त देवताओं के बीच में प्रथम पूज्य गणेश की पूजा करना सबसे पहले करना हमारी सनातन संस्कृति का एक बड़ा हिस्सा है. जीवन में आपको बुद्धि समृद्धि और सौभाग्य की हमेशा कामना रहती है और इन तीनों चीजों के देवता हैं भगवान श्री गणेश भगवान श्री गणेश को प्रथम पूजा के रूप में भी पूजा जाता है.भगवान श्री गणेश ऐसे देवता हैं जो बहुत ही कम समय में आपकी इच्छाओं की पूर्ति कर देते हैं और आपको धन-धान्य से भर देते हैं.नए वर्ष का यह प्रथम गणेश चतुर्थी का व्रत है ऐसे में अगर आप वर्ष 2025 को धन- धान्य से भरा हुआ बनाना चाहते हैं तो लिए इस व्रत के बारे में जानते हैं पूरी जानकारी और कैसे करने पर भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा.

  • यदि अपने घर में सुख शांति और समृद्धिका वास अपने घर में चाहते हैं तो आज प्रसन्न मन से स्नान करने की पश्चात भगवान श्री गणेश का विधि विधान से पूजा पाठ करने के दौरान पान के पत्ते और सुपारी का जोड़ाश्रद्धा भाव से भगवान श्री गणेश को चढ़ाइए 
  • यदि आप अपने बच्चों के ज्ञान में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज के दिन आपकोमिट्टी का एक लाल घड़ा लेकर के उसमें शुद्ध जल भरना होगा और उसके मुहाने में कच्चा नारियलरखकर उसमें एक कलवा बांधना होगा.अब इस घड़े को आपकोकुछ मंदिर में दान करना होगा जहां आप पूजा पाठ करने जाते हैं.ऐसा करने पर आपके बच्चों में और आपको खुद ज्ञान में बढ़ोतरी मिलेगी.
  • जीवन में उत्तरोत्तर सफलता प्राप्त करने के लिए आज आप 11 सफेद घोड़ियों कोलेकर आई और उन्हेंहल्दी के साथ मिलकरपूजा पाठ के दौरान गणेश मंदिर में रख दीजिए.जवाब की पूजा संपन्न हो जाए तो कौड़ियों को एकपीले रंग की कपड़े में बांधकर मंदिर में ही रख दीजिए.आपको महसूस होगा कि आपके जीवन में सफलता रोज आपकी कम छू रही है.
  • आज के दिन गणेश भगवान को दूर्वा के साथ गांठे अर्पित करने पर हाथ की रुकी हुई काम बनने लगेंगे. 
  • अपने जीवन को संकट से दूर करने के लिए आप संकटमोचन भगवान श्री गणेश को आज के दिन मोदक या बूंदी की बनी हुई लड्डुओं का भोग लगा दीजिए
  • धन-धान्य में बढ़ोतरी करने के लिए भगवान श्री गणेश को लाल सिंदूर लगाए इसके साथ ही उन्हें गुड का भोग लगा दीजिए
  • पूजा पाठ के दौरान ऊँ गं गणपतये नम: मंत्र का 108 बार जाप करने से आपकी इच्छाओं की पूर्ति हो जाएगी.
  • अपनी विचलित मन को स्थिर करने के लिएआज के दिन आपको भगवान श्री गणेश के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए साथ ही उन्हें 11 इलायची अभी अर्पित करनी चाहिए.ऐसा करने से आप अपनी आप खुद के अंदर स्थिरता प्राप्त करेंगे
  • स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से लंबे समय से अगर आप परेशान हैं तो आज के दिन आप एक वेदपाठी ब्राह्मण को एक कटोरी चावल का दान कर दीजिए और उसे यथा शक्ति दक्षिणा दे दीजिए
  • अगर आपकी स्मरण शक्ति कमजोर है और आज के दिन आप अपने बच्चों की और अपनी स्मरण शक्ति को मजबूत करना चाहते हैं तो हल्दी की एक गांठ को लेकर के उसे घी के साथ घिस लीजिए और घिसने के बाद में सबसे पहले उसे भगवान श्री गणेश को अर्पित करके उन्हें चंदन लगा दीजिए.इसके पश्चात इस चंदन को आप पूरे एक माह तक अपने बच्चों को और खुद भी लगाइए आपकी और आपके बच्चों की इस मां शक्ति लाजवाब हो जाएगी.
  • नौकरी में आने वाली परेशानियों से निजात पाने के लिए भगवान श्री गणेश को आज आप लाल रंग के फूल अर्पित कीजिए
error: NWSERVICES Content is protected !!