Tiger On The Road : इन दिनों बारिश का दौर लगातार जारी है। मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में कोर जोन में पर्यटकों की एंट्री बंद हो चुकी है। पर्यटक अगले 3 महीने यानी जुलाई, अगस्त और सितंबर में कोर जोन में टाइगर सफारी नहीं कर पाएंगे। लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि मध्य प्रदेश कभी भी अपने पर्यटकों को निराश नहीं करता है। मध्य प्रदेश में आने वाले पर्यटक या तो कोर जोन में जाकर के टाइगर देखते हैं या फिर उन्हें सड़क पर ही बाघ दिख जाता है जब वे किसी टाइगर रिजर्व में आते हैं।
See Vedio :
जानिए कहा का है मामला ?
ताजा मामला Panna Tiger Reserve का है। जहां सड़क पर चल रहे राहगीरों के सामने अचानक बाघ आ गया। वीडियो राष्ट्रीय राजमार्ग 39 का बताया जा रहा है।पन्ना-छतरपुर मार्ग स्थित पांडव फॉल के पास सड़क पर चलने वालों को जब बाघ की आहट मिली वहीं राहगीरों के वाहनों के पहिए थम गए। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं। कैसे बाघ बड़ी ही शानदार चाल से सड़क पार करके आगे निकल गया।
धोखे से भी न करें यह भूल
यदि आप मध्य प्रदेश के किसी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से गुजर रहे है, और आपके वहां के सामने अचानक बाघ आ जाए, तो आपको उसे समय अति उत्साह में अपने वाहन से नीचे नहीं उतारना है। अगर आप भूल कर भी अपने कार से नीचे उतर जाएंगे और बाघ आपके सामने होगा तो आपकी यह चहलकदमी बाघ को नागवार बाघ गुजरेगी। उसे दौरान बाग आपके ऊपर अटैक भी कर सकता है। यदि आप दो पहिया वाहन से भी हैं, ऐसे में आपको उचित दूरी बनाकर के अपने वाहन को वहीं खड़ा कर लेना है। अगर आप जल्दी बाजी में बाघ के सामने से तेज बाइक से गुजरने का प्रयास करेंगे। बाघ तब भी आपके ऊपर अटैक कर सकता है। यही नहीं आप अगर ज्यादा ज्यादा शोर गुल करेंगे, आपका यह बिहेवियर भी बाघ पसंद नहीं करेगा। बाघ जब सड़क को क्रॉस कर ले उसके बाद ही आप अपने वाहन को आगे बढ़ाइए।
जानिए क्यों सड़क पर आता है Tiger ?
जैसा कि आपको मालूम है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में मौजूद सभी बाघ अपनी टेरिटरी बनाते हैं, जिन बाघों की टेरिटरी एक से अधिक जोन में होती है, वह बाघ अपनी टेरिटरी की पेट्रोलिंग करने के लिए सड़क को पार कर सुबह शाम अक्सर रोड क्रॉस करते हैं।