Shorts Videos WebStories search

Traditional Dhoti Suit for Wedding Party: सहेली की शादी में मिलेगा रॉयल लुक, इस ट्रेडिशनल धोती सूट के संग बनेगी पार्टी क्वीन!

Content Writer

Traditional Dhoti Suit for Wedding Party: सहेली की शादी में मिलेगा रॉयल लुक, इस ट्रेडिशनल धोती सूट के संग बनेगी पार्टी क्वीन!
whatsapp

Dhoti Suit for Wedding Party: वेडिंग सीजन में पहनने के लिए धोती सूट फैशन का एक नया ट्रेंड है, अपनी सहेली या बहन की शादी में आप इन ट्रेंडी धोती सूट डिजाइन के साथ आप सबसे अलग और स्टाइलिश देखेंगे, वेडिंग में पहनने के लिए यह आउटफिट एकदम परफेक्ट है, इन आउटफिट्स में बहुत सुंदर वर्क और प्रिंट किया गया है जो आपके चेहरे की चमक में रौनक भर देगी, वेडिंग सीजन में आप इस आउटफिट के साथ खूबसूरत रंग-बिरंगे हैदराबादी बैंगल्स पहन सकती हैं और सिंपल ज्वेलरी जो आपके लुक में नजाकत लेंगे, वेडिंग्स लुक्स को स्पेशल बनाने के लिए आप सिंपल आई मेकअप इस्तेमाल कर सकती हैं इससे आपको गॉर्जियस लुक मिलेगा।

Georgette Dhoti Salwar Suit


वेडिंग पार्टी में पहनने के लिए जॉर्जेट फैब्रिक स्टाइलिश और आराम दोनों प्रोवाइड करता है, इस धोती सलवार सूट में आपको खूबसूरत है भी वर्क के साथ कुर्ती और सलवार मिलेगी इसके साथ आपके लिए कढ़ाई वाला दुपट्टा मिलेगा जिसे आप बन शोल्डर पर स्टाइल कर सकती हैं, इस कुर्ती की गोल नेक लाइन और फूल स्लिप से जो विंटर वेडिंग के लिए परफेक्ट रहेगी, इसी आउटफिट के साथ आप ब्राइडल शूज और हाथों में रंग बिरंगी मेटल की चूड़ियां पहनकर अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

Sky Blue Dhoti Salwar Suit


शादी में पहनने के लिए यह स्काई ब्लू कलर का धोती सूट सेट बेहतरीन ऑप्शन है, इसमें आपको खूबसूरत कढ़ाई वाली कुर्ती और डिजाइनर धोती सलवार मिलेगी जो आपके लुक को स्पेशल बना देगी, इस सेट मे आपको जॉर्जेट फैब्रिक का दुपट्टा मिलेगा जिससे आप अपने दोनों हाथों में स्टाइल कर सकती हैं, और इसके साथ इट्स सूट की डिजाइन और नेकलाइन आपको रॉयल लुक प्रोवाइड करावेगी, इस सूट के साथ आप ओपन हेयर स्टाइल और सिंपल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती है, इस आउटफिट में आप वेडिंग पार्टी में सबसे अलग और स्टाइलिश देखेंगी।

Purple Dhoti Salwar suit


यदि आप वेडिंग सीजन में पहनने के लिए खूबसूरत आउटफिट खरीदना चाहती है तो इस तरह के खूबसूरत धोती सलवार पहन सकती है यह फैशन का एकदम नया ट्रेंड है, यह धोती सलवार सूट हल्की पल-पल कलर का है जिसमें खूबसूरत लेस का इस्तेमाल किया गया है, इसकी सलवार पर खूबसूरत बॉर्डर वर्क है और इसके साथ आपको मैचिंग दुपट्टा मिलेगा जिसे आप स्टाइल कर सकती हैं, इस धोती सलवार के साथ आप स्टेटमेंट वाली इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती है।

हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आप सभी को पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को आप ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और परिजनों में शेयर करे, और ऐसी ही लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को फॉलो करें।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Georgette Dhoti Salwar Suit Purple Dhoti Salwar suit Sky Blue Dhoti Salwar Suit Traditional Dhoti Suit for Wedding Party
Content Writer

वर्षा पटेल। मीडिया जगत में इनको 1 साल से ज्यादा अनुभव है। जून 2025 से खबरीलाल.नेट न्यूज के साथ जुड़कर लाइफ स्टाइल बीट पर काम कर रही हैं। लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट, ट्रेन्डिंग और धर्म से जुड़ी खबरों में इनका इंट्रेस्ट है। इनसे varshapatel445@gmail.com के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।

मध्यप्रदेश समाचार