पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के रीवा सागर जबलपुर एवं के जिलों में कहीं कहीं दर्ज की गई प्रदेश का मौसम शुष्क रहा वही मुख्य रूप से वर्षा के आकडे छत्तरपुर,अनुपपुर जिले के बिजुरी,उमरिया जिले,अनूपपुर शहर और शहडोल के गोह्पारू में दर्ज की गई,अधिकतम तापमान रीवा,सागर और ग्वालियर संभाग के जिलों में काफी गिरा वही शेष संभाग के जिलों में विशेष परिवर्तन नही हुआ.
मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम (Madhya Pradesh Weather Update) बदलेगा। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम में बदलाव के आसार है। भोपाल (Bhopal), जबलपुर (Jabalpur) में बारिश तो इंदौर (Indore) ग्वालियर (Gwalior) में बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग के मुताबिक, 4 मई तक लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे। प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है। जिसके कारण बादल, आंधी और बारिश का दौर बना हुआ है।