क्या हैकर आधार नम्बर से खाली कर सकते हैं आपका बैंक खाता ? जानिए इस दावे की सच्चाई
Aadhaar Card: Aadhaar Card : आजकल बैंक में खाता ओपन करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है. ईके वायसी में भी प्राथमिक तौर पर आधार को ही लिया जाता है, और बार बार ऐसे सन्देश भी सुने और देखे जा रहे हैं की आधार कार्ड का नम्बर किसी को न बताए तो क्या अगर किसी हैकर को आपका आधार नम्बर मिल गए तो क्या वह आपका खाता हैक कर पैसे निकाल सकता है ? आइए इस खबर से जुडी अहम् जानकरी
आधार का प्रबंधन UIDAI के पास
आधार कार्ड का प्रबंधन UIDAI द्वारा किया जाता है। आधार नंबर जानकर बैंक अकाउंट हैक होने के सवाल पर यूआईडीएआई ने अपने आधिकारिक पोर्टल https://uidai.gov.in/ पर विस्तृत जानकारी साझा की है। यूआईडीएआई के आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध ‘आधार मिथ बस्टर्स’ के मुताबिक, आधार नंबर जानने के बाद आपका अकाउंट हैक होने का दावा पूरी तरह झूठा है।
सिर्फ आधार नंबर से हैक हो सकता बैंक अकाउंट
यूआईडीएआई के मुताबिक, जिस तरह आपके एटीएम पिन का इस्तेमाल किसी मशीन से पैसे निकालने के लिए नहीं किया जा सकता है, उसी तरह सिर्फ आधार नंबर जानने से आपका बैंक खाता हैक नहीं किया जा सकता है। यदि आपने अपना बैंकिंग खाता पिन, पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ साझा नहीं किया है, तो आपका खाता पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।
UIDAI ने दी आधार धारक को यह सलाह
यूआईडीएआई ने यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह दी है। संगठन ने कहा है कि अभी तक आधार नंबर का इस्तेमाल कर बैंक अकाउंट हैक करने या मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला सामने नहीं आया है. केवल आधार नंबर की मदद से पैसे की धोखाधड़ी नहीं की जा सकती है।