PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसान 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. 2000 रुपये की 14वीं किस्त इस महीने के अंत में आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान सम्मान निधि योजना का पैसा इस महीने 26 से 31 मई के बीच किसी भी दिन आ सकता है. हालांकि इस तारीख की भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि पीएम किसान योजना की आखिरी 13वीं किस्त (PM Kisan की 14वीं किस्त) फरवरी महीने में जारी की गई थी. लेकिन कई किसान ऐसे हैं। जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिला है।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं. यह पैसा प्रत्येक किसान को किश्तों में दिया जाता है। हर 4 महीने में एक किश्त दी जाती है। 2,000 प्रत्येक किश्त में उपलब्ध है। किसानों को 6,000 रुपये 3 किस्तों में दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें : चाय में नशीली दवा मिलाकर लूट लिए 32 लाख के जेवरात
फटाफट करें ये काम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नियमों में पहले की तुलना में काफी बदलाव किया गया है. इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर राशन कार्ड को अपडेट करना जरूरी है। इसके अलावा सरकार ने आगामी किस्तों के लिए भी ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। यहां जाने के बाद आपको ‘ई-केवाईसी’ का विकल्प मिलेगा। फिर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। फिर सर्च पर क्लिक करें। इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा। ‘सबमिट ओटीपी’ पर क्लिक करें। फिर आपका ई-केवाईसी हो जाएगा। किसान नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भी बायोमेट्रिक केवाईसी करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Gold Price Today: सोने के भाव में आई तेजी 61000 रुपए के ऊपर बंद हुआ भाव
ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपका नाम लाभार्थियों की सूची में होना चाहिए। इसके लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें। ड्रॉप डाउन बॉक्स में अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें। अब गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें। अब आपके सामने लाभार्थी सूची खुल जाएगी।
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : तहसीलदार का बाबू को 50000 की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार