MP Weather Alert : ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं कहीं, भोपाल व नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कुछ स्थानो पर वर्षा हुई तथा शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। वर्षा के प्रमुख आंकडे (सेमी में ):- कुरवई, बडोदा 4, सीतामऊ श्योपुर देवास 3 सेमी प्रत्येक । अधिकतम तापमान सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे ग्वालियर व नर्मदापुरम
संभागों के जिलों में सामान्य से कम एवं शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42 °C उमरिया, खजुराहो व दमोह में दर्ज किया।
इन जिलों में Orange Alert
बुरहानपुर, खरगौन, अलीराजपुर, बडवानी, झाबुआ, धार जिलों में ओलावृष्टि एवं गरज के साथ कहीं कहीं चमक अल्पकालिक तेज हवा 40-50 किमी / घंटा की चाल से चलेंगी
इन जिलों में Yellow Alert जारी
वहीँ नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर चंबल, शहडोल संभागों के जिलों में एवं छिंदवाडा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, दमोह, छतरपुर जिलों में गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 30-40 किमी / घंटा की चाल से हवाएं चलेगीं
ओलावृष्टी व्रजपात में रखें यह सावधानी
- घर के अंदर रहें खिड़कियों और दरवाजे बंद करें
- यदि संभव हो तो यात्रा से बची
- सुरक्षित आश्रय से पेड़ो के नीचे शरण समय न लें।
- कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
- इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
- तुफान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकले।
- उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं।
- किसानों को सलाह दी जाती है कि वे परिपक सरसों, चना, गेहूं, सरसों और दालों को जल्द से जल्द कटाई करें और उन्हें सुरक्षित स्थान पर जमा करें।
- केले के गुच्छों को बांस की हडियों या पॉलीप्रोपाइलीन को इंडिया से सहारा दे और नई रोपी गई सब्जियों लता वाली सब्जियों को सहारा दें।
- बागवानी की फसलों में यांत्रिक क्षति को रोकने के लिए हेलनेट का उपयोग करें सिंचाई और किसी भी प्रकार के रासायनिक छिड़काव से बचें।