Shorts Videos WebStories search

Threads Launched: ट्विटर को टक्कर देने मेटा ने लांच किया ‘थ्रेड्स’ ऐप जानिए कहा से होगा डाउनलोड कैसे है फीचर्स

Content Writer

whatsapp

फेसबुक और इंस्‍टाग्राम की पैरेंट कंंपनी मेटा ने ट्विटर की तर्ज पर अपना ऐप Threads लॉन्च कर दिया है. आप अपने इंस्टाग्राम क्रेडेंशियल्स के साथ इस पर साइन इन कर सकते हैं और अपना यूजर नेम, फॉलोअर्स और वेरिफिकेशन बैज जारी रख सकते हैं.

Meta पिछले कई महीनों से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को कड़ी टक्कर देने के लिए नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। फेसबुक और इंस्‍टाग्राम की पैरेंट कंंपनी मेटा ने ट्विटर की तर्ज पर अपना ऐप Threads लॉन्च कर दिया है. आप अपने इंस्टाग्राम क्रेडेंशियल्स के साथ इस पर साइन इन कर सकते हैं और अपना यूजर नेम, फॉलोअर्स और वेरिफिकेशन बैज जारी रख सकते हैं.

Threads Launched: ट्विटर को टक्कर देने मेटा ने लांच किया 'थ्रेड्स' ऐप जानिए कहा से होगा डाउनलोड कैसे है फीचर्स

ट्विटर को देगा कड़ी टक्कर

दावा किया जा रहा है कि Insta के इस ऐप ने लॉन्च के सिर्फ  2 घंटे के अंदर 20 लाख साइनअप का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, महज 4 घंटे में यह आंकड़ा 50 लाख तक पहुंच गया। ऐसे में माना जा रहा है कि मार्क जुकरबर्ग की यह एप्लीकेशन मूल रूप से एलन मस्क की एप्लीकेशन ट्विटर को कड़ी टक्कर दे सकती है।

कहा से होगा डाउनलोड

इंस्‍टाग्राम की ब्‍लॉग पोस्‍ट के अनुसार,100 से ज्यादा देशों में Apple और Google एंड्रॉयड ऐप स्टोर पर उपलब्ध हो गया है. यानी अब यूजर्स थ्रेड्स को एपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके इसका फायदा उठा सकते हैं.

क्‍या है थ्रेड्स ऐप?

थ्रेड्स इंस्टाग्राम का एक नया एप्लिकेशन है, जो उपयोगकर्ताओं को टेक्स्ट, लिंक, फोटो, वीडियो साझा करने के साथ-साथ अन्य उपयोगकर्ताओं के संदेशों का जवाब देने या दोबारा पोस्ट करके बातचीत में शामिल होने की अनुमति देता है। इसे Google या Apple स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है।

ट्विटर से बेहतर फीचर्स

  • इसमें पोस्ट के लिए 500 कैरेक्टर की लिमिट दी जा रही है, जो ट्विटर की 280 शब्दों की लिमिट से ज्यादा है.
  • टेक्स्ट के अलावा लिंक, फोटो और वीडियो पोस्ट करने की भी सुविधा है। वीडियो 5 मिनट तक सीमित हैं।
  • आप अपने थ्रेड्स पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आसानी से साझा कर सकते हैं। या फिर आप अपनी पोस्ट को किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिंक के तौर पर शेयर कर सकते हैं.

क्या अलग से बनेगा अकाउंट

इस ऐप की खास बात यह है कि यह ऐप यूजर्स को अपने मौजूदा इंस्टाग्राम अकाउंट यूजरनेम के साथ लॉग-इन करने और अपने फॉलोअर्स लिस्ट को जारी रखने की सुविधा देता है। यानी आपको इसके लिए अलग से यूजरनेम बनाने की जरूरत नहीं होगी.

Threads ऐप को कैसे इंस्टॉल और इस्‍तेमाल करें?

  •  सबसे पहले ऐप्पल स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और ‘थ्रेड, एक इंस्टाग्राम ऐप’ टाइप करें।
  • ऐप का लोगो सत्यापित करें और इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें.
  • इंस्टाग्राम से लॉग इन करने का विकल्प आपको नीचे मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • यहां क्लिक करने के बाद लॉगिन कोड डालें जो आपके व्हाट्सएप पर भेजा जाएगा।
  • अब ‘इंस्टाग्राम से आयात करें’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यह इंस्टा से आपकी प्रोफाइल तक पहुंच जाएगा।
  • अब स्क्रीन के नीचे दिख रहे कंटिन्यू पर क्लिक करें। फिर नियम और शर्तें पढ़ने के बाद दोबारा जारी रखें।
  • इसके बाद फॉलो सेम अकाउंट्स (जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं) पर क्लिक करें।
  • अब ‘जॉइन थ्रेड्स’ पर क्लिक करें। अब आप थ्रेड्स ऐप की सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।

50 करोड़ यूजर बेस पहुंचने का दावा

मेटा लोकप्रिय फोटो और वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का मालिक है, जिसके 2 बिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं, जिनमें शीर्ष ब्रांड, मशहूर हस्तियां और सामग्री निर्माता शामिल हैं। ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, थ्रेड्स एक बिलियन यानी 500 मिलियन से ज्यादा यूजर बेस तक पहुंचने वाला ऐप भी साबित हो सकता है।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News Threads Launched
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!