Shorts Videos WebStories search

Patiala Suit Designs: इन छोटी छोटी बातों का रखें ध्यान परफेक्ट फिटिंग आएगी पटियाला सूट में

Editor

whatsapp

Stitched Patiala Suit: आजकल बाजार में आपको कई रेडीमेड सूट डिजाइन मिल जाएंगे। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि सिलाई करने के बाद वे ठीक से फिट नहीं होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम इसे एक बार पहनते हैं और दोबारा पहनने के बारे में नहीं सोचते। खासतौर पर पटियाला सूट। ऐसा इसलिए है क्योंकि हर किसी का पटियाला पहनने का तरीका अलग-अलग होता है, किसी को पूरा पटियाला पसंद होता है तो किसी को आधा पटियाला पहनना पसंद होता है। अगर आप भी परफेक्ट पटियाला सूट चाहती हैं तो आपको यहां बताए गए टिप्स को ध्यान में रखना होगा।

पटियाला बनाने से पहले एक डिज़ाइन बनाएं  (Simple Tips To Stitched Patiala)

अगर आप किसी दर्जी से डिजाइन किया हुआ पटियाला सूट लेने जा रहे हैं तो सबसे पहले एक रफ पन्ने पर डिजाइन बना लें। इससे आपको यह जानने में भी मदद मिलेगी कि आप किस तरह का डिज़ाइन बनाना चाहते हैं। साथ ही दर्जी आपके हिसाब से आपका नाम भी लेगा. अगर डिजाइन पहले से बना हुआ है तो दर्जी को उसे डिजाइन करने में कोई परेशानी नहीं होगी. इसलिए आपको जो भी डिजाइन पसंद हो उसे नेट पर देखकर कागज पर बना लें। फिर सूट डिजाइन करवाया.

 

सूट के हिसाब से खरीदें कपड़े (Stitched Patiala Suit For Perfect Fitting)

हमेशा याद रखें कि कपड़ा देखकर ही लाएं। इसके साथ ही आपको इसकी लंबाई और चौड़ाई का भी ध्यान रखना होगा. क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि (suit design) फैब्रिक तो हम अपनी पसंद के हिसाब से ले आते हैं लेकिन उसकी चौड़ाई और लंबाई कम हो जाती है, जिससे सूट का डिजाइन जरूरत के मुताबिक नहीं बन पाता है। ऐसे में पूरा कपड़ा हटा दें। तभी बनेगा परफेक्ट पटियाला सूट।

Khabarilal
सूट के हिसाब से खरीदें कपड़े (Stitched Patiala Suit For Perfect Fitting)

 

अपनी लंबाई के हिसाब से पटियाला सूट लें

अगर आप लंबे और पतले दोनों हैं तो आप परफेक्ट पटियाला सूट डिजाइन कर सकते हैं। यह बहुत अच्छा लग रहा है. लेकिन अगर आपकी हाइट कम है (ऑफिस फॉर्मल सूट) और आपका वजन थोड़ा ज्यादा है तो सेमी पटियाला सूट डिजाइन लें। यह सूट आपको बेहद खूबसूरत लुक देगा।

Fashion trend Khabarilal Patiala Suit Design Patiala Suit For Women Stitched Patiala Suit Style Tips
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!