हिंदू धर्म में ज्वेलरी के साथ-साथ चूड़ियों का बड़ा ही धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व भी है। हर महिला किसी भी खास मौके पर कुछ अलग ही तरह की चूड़ी पहनना चाहती हैं। आजकल तो मार्केट में एक से बढ़कर एक लेटेस्ट चूड़ियों का कलेक्शन मौजूद है। लेकिन किसी भी शादी पार्टी का फंक्शन में जाने से पहले महिलाएं और लड़कियां कंफ्यूज हो जाती हैं कि आज कौन सी चूड़ी पहने।
आपकी इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए आज हम कई डिजाइन ऑन को देखने के बाद कुछ लेटेस्ट न्यू डिजाइन लेकर के आपके लिए ले। जिसे आप किसी भी आउटफिट के साथ पहनकर बिंदास लुक पा सकती हैं।
देखिए इस वेलवेट चूड़ी को जो दिखने में ही कितनी सुंदर है यदि यह आपके हाथों में आ जाएंगे तो आपकी सुंदरता पर भी चार चांद लग जाएगा वेलवेट चूड़ी को आप किसी भी तरह साड़ी के साथ यह सूट के साथ या गाउन के साथ कैरी कर सकती हैं।
वैसे तो चूड़ियां पहनना एक सुहागन महिला की पहचान होती है लेकिन शादी पार्टी या किसी बड़े फंक्शन में या कोई छोटा फंक्शन हो सभी जगह महिलाएं चूड़ियां पहन कर जाना पसंद करती है खासकर जब पूजा पाठ हो उसे समय और मांगलिक कार्य के दौरान महिला चूड़ियां जरूर पहनती।