गोल्ड चैन डिजाइन का एक महिलाओ और पुरुषों के बीच एक अलग ही क्रेज है।एक ओर जहां महिलाएं पतली चैन पहनना पसंद करती है। वही पुरुषों को कुछ ज्यादा थिकनेस की गोल्ड चैन ज्यादा पसंद करती है। आने वाले इस वेडिंग सीजन में यदि आप गोल्ड चैन की कुछ नई डिजाइन की चैन की तलाश में है तो आज हम आपके लिए गोल्ड चैन की कुछ न्यू डिजाइन का कलेक्शन लेकर आए है।जिसे पहन कर आपका लुक एकदम बिंदास हो जाएगा।

जब आप गोल्ड चैन की न्यूज़ डिजाइन की तलाश में ज्वेलरी शाप में जब पहुँचते है तो आपको शॉप ऑनर इतना उलझा देता है कि आप ये चूज नही कर पाते है कि किस डिजाइन की गोल्ड चैन आपको सूट करेगी लेकिन आज हम आपके लिए गोल्ड चैन की कुछ ऐसी न्यू डिजाइन लेकर आएं है जिसे आप देखते ही ख़रीदने का प्लान कर लेंगे।

गोल्ड चैन की न्यू डिजाइंस का कुछ ऐसा कलेक्शन आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे बनने के लिए कम से कम गोल्ड की आवश्यकता होती है काम गोल्ड और डिजाइन लेटेस्ट ऐसी गोल्ड चैन आपको काफी किफायती रेट में मिल जाती है। लेकिन अभी आप काम से कम बजट में गोल्ड चेन लेना चाहते हैं तो इसे 5 ग्राम तक की बनवा सकते हैं। और यदि आप हैवी चेन पहनने की इच्छुक हैं तो 25 से 50 ग्राम तक के वजन की आप गोल्ड चैन बनावा सकते हैं।