प्रेम और समर्पण की निशानी मंगलसूत्र हर शादीशुदा महिला का मुख्य श्रृंगार होता है। लेकिन रोजमर्रा के जीवन में पहनने के लिए मंगलसूत्र अगर है भी हो तो काफी दिक्कत होती है इसलिए हम आज कुछ ऐसी लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप डेली वेज पर भी पहन सकती हैं। और साथ ही यदि स्टाइलिस मंगलसूत्र की लाइट वेट डिजाइन की तलाश में है तो आज हम आपके लिए लाए हैं Light Weight Mangalsutra Design का बेस्ट कलेक्शन।
Gold का light weight मंगलसूत्र
गोल्ड की ज्वैलरी हर महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। खासकर शादी समारोह में हर महिला का सपना होता है कि गोल्ड ज्वेलरी के साथ वो सबसे अलग नजर आएं लेकिन यदि आप हैवी मंगलसूत्र पहन-पहन कर तंग आ चुकी है तो आपको मंगलसूत्र की इन लाइट वेट डिजाइन को ट्राई करना चाहिए जिसे पहनने के बाद आप पारंपरिक के साथ-साथ काफी मॉर्डन भी लगेगी।
मंगलसूत्र की डिजाइनों को देखिए कितनी बारीकी से इनमे काम हुआ है। मंगलसूत्र में न गोल्ड के साथ-साथ मोतियों की मौजूदगी भी चार चांद लगा रही है। मंगलसूत्र की इन लाइट वेट डिजाइन को देखने के बाद बिना पहने आप खुद को रोक नही पाएगी।