Shorts Videos WebStories search

Arabic Mehndi Designs : अरेबिक मेहंदी डिजाइन छोटी हथेली वाले हाथों को देगी परफेक्ट लुक

Correspondent

whatsapp

Mehndi Design : शादीशुदा महिलाओं को मेहंदी लगाना बेहद ही पसंद है और जब कोई खास त्यौहार हो व्रत हो या कोई घर में पारंपरिक कार्यक्रम हो रहा हो तो महिला में मेहंदी लगाने से नहीं चूकती है। हां तुम्हें अपने पति का नाम भी डिजाइन के माध्यम से महिलाएं बड़े शौक से लिखती हैं। आज हम आपके लिए मेहंदी की कुछ ऐसी डिजाइन लेकर आए हैं जो आपके हाथों की सुबह बढ़ा देगी अरेबिक मेहंदी डिजाइन आपको बेहद खास बना देगी।

गोल टिक्की मेंहदी डिजाइन | Round Shape Mehndi Design

मेहंदी की यह डिजाइन बेहद ही सिंपल और सरल कहलन वाली डिजाइन है यदि आप बहुत जल्दी बाजी में मैं लगती है तो मेहंदी है डिजाइन आपके हाथों को चार-चार लगा देगी। इसके लिए कुछ नहीं करना है बस आपको अपनी हथेली पर एक अपनी हथेली के हिसाब से गोला बनाना है प्लीज गोले को छोटे-छोटे डिजाइन से भरना है और अपने हिसाब से क्रिएटिव बनाना है उंगलियों पर भी आप इस तरह की क्रिएटिव डिजाइन बना सकते हैं। यदि आप चाहे तो मार्केट में इस मेहंदी को लगवा सकते हैं लेकिन आप यदि घर पर ट्राई करना चाहे तो बेहद ही सरल है।

Arabic Mehndi Designs : अरेबिक मेहंदी डिजाइन छोटी हथेली वाले हाथों को देगी परफेक्ट लुक
Arabic Mehndi Designs

फूल बेल मेहंदी डिजाइन | Arabic Mehndi Designs

यदि आप किसी वेटिंग समझ में मेहंदी लगा कर जाना जाती हैं तो आपको बेल मेहंदी बेहद ही खास लगने वाली है आपको पता नहीं की फुल फिल्म मेहंदी डिजाइन को लगाने के बाद आप किसी दुल्हन से काम नहीं लगेगी। इसे बनाना बहुत ही सरल है। सबसे पहले आपको मोर डिजाइन वाला डिजाइन आपको एक लॉस्ट फिंगर में बनाना है इसके बाद इसे गोल जाली डिजाइन से धीरे-धीरे भारी किसी भर देना है और आसपास आपको फ्लावर्स बनाने हैं इसके बाद अपनी अंगूठी की तरफ डिजाइन को क्रिएटिव पैटर्न से फुल करना है और भी साथ में गोल टिक्की बना देना है और साथ ही कुछ छोटी-छोटी पत्तियां फूल भी बन सकती है इसके साथ ही और यह तैयार हो गई फूल बेल मेहंदी डिजाइन।

Arabic Mehndi Designs : अरेबिक मेहंदी डिजाइन छोटी हथेली वाले हाथों को देगी परफेक्ट लुक
Arabic Mehndi Designs

वन साइड फुल हैंड मेहंदी डिजाइन | Arabic Mehndi Designs

लेकिन इसे विंटर वेडिंग सीजन में आपको अपने हाथों को कुछ नया ही लुक देना है तो आप अपने हाथों को वन साइड फुल हैंड मेहंदी डिजाइन से सजा सकती हैं इसके लिए सिर्फ आपको अपने हाथ के बीच में एक लाइन बनानी है इस वजह से मोटा करना है और आसपास छोटी-छोटी लाइन बनाकर की पत्तियों की डिजाइन को क्रिएट करना है इसके बाद एक बड़ा सा फ्लावर इस पर बना देंगे और फूल पत्तियों से इस डिजाइन को अगल-बगल में डार्क साइड से भर देंगे तो क्रिएट हो गई आप ही हाथों में वन साइड फुल हैंड मेहंदी डिजाइन।

Khabarilal
Arabic Mehndi Designs : अरेबिक मेहंदी डिजाइन छोटी हथेली वाले हाथों को देगी परफेक्ट लुक
Arabic Mehndi Designs

यह भी पढ़े : Meenakari Payal Design : इस वेडिंग सीजन ट्राई करें मीनाकारी पायलों की ये लैटेस्ट डिजाइन

Arabic Mehndi Designs Round Shape Mehndi Design
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!