Earrings Designs : शादी को सीजन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है और इस विंटर वेडिंग सीजन में तो हैवी लुक काफी अच्छा लगता है हैवी लुक पाने के लिए आपके लिए आज कुछ इयररिंग्स की डिजाइन लेकर आए हैं। पारंपरिक लुक के साथ मॉडर्न लुक पाने के लिए आप में हैवी इयररिंग्स डिजाइन को किसी भी आउटफिट के साथ करी कर सकती हैं और पारंपरिक लुक पा सकती है।
मिरर वर्क झुमका डिजाइन | Mirror Work Jhumka Design
इस वेडिंग सीजन में झुमके की यह डिजाइन बेहद ही खास होने वाली है इसे आप किसी भी हैवी साड़ी के साथ पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। इयररिंग की इस डिजाइन में आपको मिरर वर्क मिलेगा। साथ ही राउंड शेप में छोटे-छोटे घुंघरू नमः झुमकी लगी हुई दिखाई देंगे। ठंडी के साथ-साथ पारंपरिक लुक पाने के लिए यह झुमका डिजाइन आप पर काफी सूट करेगी।
क्लासिकल झुमका डिजाइन | Classical Jhumka Design
इस वेडिंग सीजन में आप दुल्हन से कमतर नहीं दिखाना चाहती हैं तो आपके लिए झुमके की यह क्लासिकल झुमका डिजाइन बेहद ही खास होने वाली है। इस झुमका डिजाइन की खास बात यह है कि आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ करी करें आप पर एक अलग ही छाप छोड़ेगी और लोग आपसे पूछना नहीं बोलेंगे कि आपने ने कहां से बाय किया है।
चाँदबाली झुमका डिजाइन | Chandbali Earrings Design
इन दोनों इयररिंग्स की यह डिजाइन काफी ट्रेंड में है इसकी खास बात यह है कि इस चांद वाली झुमका डिजाइन को भी आप किसी भी और फिर के साथ करी करेंगे तो आपको न्यू वेडिंग दुल्हन जैसा लुक मिलेगा। इस झुमके में लगे हुए पर्स इसे हैवी लुक प्रदान करते हैं। इसे पहनने के बाद में आपका लुक एकदम परफेक्ट हो जाता है।