Shorts Videos WebStories search

Heavy Earrings Design : हैवी इयररिंग्स डिजाइन के 3 डिजाइन में आपको मिलेगा नई नवेली दुल्हन जैसा लुक

Editor

whatsapp

Earrings Designs : शादी को सीजन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है और इस विंटर वेडिंग सीजन में तो हैवी लुक काफी अच्छा लगता है हैवी लुक पाने के लिए आपके लिए आज कुछ इयररिंग्स की डिजाइन लेकर आए हैं। पारंपरिक लुक के साथ मॉडर्न लुक पाने के लिए आप में हैवी इयररिंग्स डिजाइन को किसी भी आउटफिट के साथ करी कर सकती हैं और पारंपरिक लुक पा सकती है।

Heavy Earrings Design : हैवी इयररिंग्स डिजाइन के 3 डिजाइन में आपको मिलेगा नई नवेली दुल्हन जैसा लुक
Heavy Earrings Design

मिरर वर्क झुमका डिजाइन | Mirror Work Jhumka Design

इस वेडिंग सीजन में झुमके की यह डिजाइन बेहद ही खास होने वाली है इसे आप किसी भी हैवी साड़ी के साथ पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। इयररिंग की इस डिजाइन में आपको मिरर वर्क मिलेगा। साथ ही राउंड शेप में छोटे-छोटे घुंघरू नमः झुमकी लगी हुई दिखाई देंगे। ठंडी के साथ-साथ पारंपरिक लुक पाने के लिए यह झुमका डिजाइन आप पर काफी सूट करेगी।

Heavy Earrings Design : हैवी इयररिंग्स डिजाइन के 3 डिजाइन में आपको मिलेगा नई नवेली दुल्हन जैसा लुक
Heavy Earrings Design

क्लासिकल झुमका डिजाइन | Classical Jhumka Design

इस वेडिंग सीजन में आप दुल्हन से कमतर नहीं दिखाना चाहती हैं तो आपके लिए झुमके की यह क्लासिकल झुमका डिजाइन बेहद ही खास होने वाली है। इस झुमका डिजाइन की खास बात यह है कि आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ करी करें आप पर एक अलग ही छाप छोड़ेगी और लोग आपसे पूछना नहीं बोलेंगे कि आपने ने कहां से बाय किया है।

Heavy Earrings Design : हैवी इयररिंग्स डिजाइन के 3 डिजाइन में आपको मिलेगा नई नवेली दुल्हन जैसा लुक
Heavy Earrings Design

चाँदबाली झुमका डिजाइन | Chandbali Earrings Design

इन दोनों इयररिंग्स की यह डिजाइन काफी ट्रेंड में है इसकी खास बात यह है कि इस चांद वाली झुमका डिजाइन को भी आप किसी भी और फिर के साथ करी करेंगे तो आपको न्यू वेडिंग दुल्हन जैसा लुक मिलेगा। इस झुमके में लगे हुए पर्स इसे हैवी लुक प्रदान करते हैं। इसे पहनने के बाद में आपका लुक एकदम परफेक्ट हो जाता है।

Heavy Earrings Design : हैवी इयररिंग्स डिजाइन के 3 डिजाइन में आपको मिलेगा नई नवेली दुल्हन जैसा लुक
Heavy Earrings Design
Classical Jhumka Design Heavy Earrings Design Mirror Work Jhumka Design
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!