Dulhan Payal Latest Design : देवउठनी एकादशी से शादियों का सीजन शुरू हो गया है। यदि आप दुल्हन बनने वाली हैं या दुल्हन को कोई ऐसा खास गिफ्ट देना चाहती हैं। जिससे आपकी चर्चा बनी रहे इसके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन दुल्हन पायल ही है। पायल वैसे तो महिलाओं का पसंदीदा गहना है। लेकिन आज हम दुल्हन पायल की ऐसी कुछ खास डिजाइन लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद आप खुद को खरीदने से नहीं रोक पाएंगे।
दुल्हन पायल की पहली डिजाइन के रूप में आप इस तस्वीर में दो पायलों को देख पा रहे हैं। पहले पायल दुल्हन की पैरों में पहने जा रही है जिसमें चांदी की झालरदार लेयर के साथ में नीचे छोटे-छोटे घुंघरू लगे हुए हैं। चांदी की यह पायल दुल्हनों के लिए विशेष कर उपयोग में ले जाने वाली पसंदीदा पायल है। क्योंकि यह हैवी और लाइट के मिडिल की रेंज की पायल है। पायल की यह डिजाइन इस वेडिंग सीजन में काफी ट्रेंड में चल रही है। वहीं दूसरी फोटो में आप देख रहे हैं की मीनाकारी पायल के साथ-साथ फिंगर रिंग भी एक चैन के साथ जुड़ी हुई है। पायल में मीनाकारी का नया नमूना पेश किया गया है। इस वेडिंग सीजन में पायल के डिजाइन काफी पसंद की जा रही है।

पायल की इस डिजाइन में आप देख पा रहे हैं की फोटो में दो पहले हैं जो लगभग एक ही तरह की दिखाई दे रही है। हैवी पायल डिजाइन में लाइटवेट पायल का यह नया नमूना है। पायल की डिजाइन बेस्ट सेलिंग डिजाइन में आती है। पायल की इस डिजाइन को इस बिल्डिंग सीजन में शादी समारोह में जाने के लिए महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं। पायल की डिजाइन की खास बात यह है कि किसी भी आउटफिट के साथ कैरी की जा सकती है। न्यू वेडिंग दुल्हन भी इन पायलों की डिजाइन को काफी पसंद कर रही हैं,तो देर किस बात की आज ही अपने नजदीकी ज्वेलरी सब में जाकर के पायल की इस डिजाइन को लेकर के आज ही इस पायल को ट्राई करें।

पायलों की फेहरिस्त की तीसरी फोटो में आप देख पा रहे हैं कि पहली पायल गोल्डन चैन पायल है और दूसरी पायल राजस्थानी पेटर्न में रजवाड़ी पायल है। वैसे तो दोनों पायल एक दूसरे से काफी दिन है। लेकिन पूरे भारत में दुल्हनों के द्वारा पायलों को इंडियन को काफी पसंद किया जा रहा है। गोल्डन चैन पायल इन दुल्हनों की पहली पसंद बनी हुई है वही हैवी पायल ग्रुप में रजवाड़ी पायल अभी दुल्हन ने काफी पसंद कर रही है। तो यदि इस वेटिंग सीजन आप किसी शादी समारोह में जा रही है या आप खुद दुल्हन बनने जा रही हैं तो दोनों तरह की पायलों को देखकर के आप खुद को इन बालों को खरीदने से रोक नहीं पाएंगे।
