Gharchola Sare : हमारे देश में एक खास कलर है इंसान कितना भी आदमी खो जाए लेकिन वैवाहिक कार्यक्रम में वह अपने क्षेत्रीय कलर को जरूर शामिल करता है. भारत की एक बड़े राज्य गुजरात के एक कलर के बारे में आज हम आपसे चर्चा करेंगे जिसमें शादियों में ब्राइडल लुक में निखार लाने के लिए घरचोला साड़ी का उपयोग किया जाता है. आई आज हम विस्तार से जानेंगे कि इस साड़ी का क्या महत्व होता है।
क्यों खास है घरचोला साड़ी
जैसा कि नाम से स्पष्ट हो रहा है इस सदी का मतलब होता है ऐसी साड़ी किसी घर में पहना जाए। इस महत्वपूर्ण साड़ी को पहनकर के दुल्हन अपने नए घर में प्रवेश करती है। गुजरात में इस सदी का बहुत ही पारंपरिक महत्व है। कॉटन या सिल्क से बना दुपट्टा इस सदी में उपयोग में लाया जाता है। इस सदी में मोर कमल फूल पत्तियों के मोटिफ के साथ जारी का भी उपयोग भरपूर होता है। दरअसल घर चोला साड़ी बनाने की शुरुआत गुजरात की खंभात जिले से मानी जाती है। और आजकल देखने में आता है कि गुजरात के सभी हिस्सों में इस सदी का बड़ा खास महत्व है।

घरचोला साड़ी है सास का आशीर्वाद
इस पारंपरिक साड़ी के बारे में कहा जाता है कि घर चूल्हा साड़ी को पहन कर ही दुल्हन अपने नए घर में प्रवेश करती है इसे सास का आशीर्वाद बहू के लिए माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि स अपने बहू को इस सदी के रूप में आशीर्वाद दे रही है। इस सदी के माध्यम से दुल्हन को इस बात का भी विश्वास दिलाया जाता है कि उसका नए घर में काफी महत्व है और पूरा परिवार उसे अपनी बेटी की भांति रखेगा।

अटूट बंधन है घर चोलासाड़ी
दूल्हा दुल्हन जब फेर लेते हैं तब दुल्हन अपने सिर पर और कंधे पर इस साड़ी को उड़ती है और फिरों के समय इस सदी के साथ ही दूल्हे का साफा बांधा जाता है। पति पत्नी के बीच में घर चोला साड़ी एक अटूट बंधन के रूप में मानी जाती है। इसलिए गुजरात में होने वाली शादियों में घर झूला साड़ी का एक खास महत्व है।

घर चोला बनी फैशन ट्रेंड
वैसे तो गुजरात में होने वाली शादियों में घर झूला साड़ी एक पारंपरिक सिंपल है लेकिन वर्तमान में देखा जा रहा है कि आज के दौर में यह साड़ी फैशन स्टेटमेंट बन चुकी है। अब देखने में आ रहा है कि घर 16 साड़ी को न केवल सिर्फ शादियों में दुल्हन पहनती है बल्कि इसे अन्य फंक्शन में भी महिलाएं बड़ी तेजी से पहनना पसंद कर रही हैं। यदि आप भी घर चला साड़ी को पहनना चाहती हैं तो यह लाल गुलाबी हरे पीले रंग में बेहद ही आपको बिंदास लुक और पारंपरिक लुक देगी। घर चोला साड़ी पहनकर के आपके लुक नहीं चार चांद लग जाएंगे।
