Gold nath design : वैसे तो हर ज्वेलरी का एक अलग अपना महत्व होता है। लेकिन कुछ ज्वेलरी ऐसी होती हैं जिन पर सबसे पहले लोगों की नजर पड़ती है। ऐसी ज्वेलरी को आप बहुत ही समझदारी से और बहुत ही चुनिंदा पैटर्न की खरीदने की कोशिश करती हैं। जी हां बात कर रहे हैं आपके नको की नथ की। नथ एक ऐसा ज्वेलरी कलेक्शन है जिस पर सबसे पहले लोग ही नजर पड़ती है और यदि यह लेटेस्ट और ट्रेंडी हो तो फिर कहना ही क्या लोग आपकी खूबसूरती को देखते ही रह जाते हैं। यदि आप भी कुछ लेटेस्ट नथ की तलाश में है तो आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसी नथ के बारे में आपको बताएंगे जिन्हें देखते ही आप खुशी से झूम उठेगीं। एक बात और यदि आप इस वेडिंग सीजन में कहीं वेडिंग पार्टी में जाने का प्लान कर रही है तब तो आपको इन नथ को जरुर देखना चाहिए और एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।
- कुंदन नथ डिजाइन | Kundan nath design
सोने की नथ चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देती है लेकिन अगर नथ में कारीगरी की हुई हो और स्टोन लगे हुए हो तो यह आपकी खूबसूरती को 100 गुना बढ़ा देती है। हम बात कर रहे हैं कुंदन नाथ डिजाइन की। नथ की डिजाइन इनदिनों मार्केट में खासी लोकप्रिय हो रही है। इसे ब्राइडल नथ भी कहा जाता है क्योंकि हर दुल्हन इस नथ को बेहद पसंद कर रही है। वेडिंग पार्टी में दुल्हन से कमतर नहीं दिखाना चाहती हैं तो कुंदन नथ को ट्राई करें। यकीन मानिए आप खूबसूरती के मामले में सबको पीछे छोड़ देगी।
- पेशवाई नथ डिजाइन | Peshwai nath design
नथ की इस डिजाइन को पहनने के बाद में आप अपने आप को फूल अच्छा महसूस करेंगे और आपका कॉन्फिडेंस एक अलग लेवल पर होगा। वैसे तो पेशवाई नाथ महाराष्ट्र में पहनी जाने वाली बहुत ही लोकप्रिय नथ है। लेकिन इन दिनों उत्तर भारत में भी पेशवाई नथ की काफी डिमांड बढ़ चुकी है। और तो और अब वेडिंग गर्ल्स भी पेशवाई नाथ को अपनी शादी में पहनने की ख्वाहिश रख रही हैं। इस कहानी है की पेशवाई नथ पहनने के बाद में आपका चेहरा काफी भरा हुआ दिखाई देता है। यदि आप भी किसी महारानी से कब तक नजर नहीं आना चाहती तो पेशवाई नथ को ट्राई करें।
- नथिया डिजाइन | Nathiya design
इन दोनों टीनएज गर्ल्स शादी पार्टी में जाने के लिए नथिया डिजाइन की नाथ को बेहद पसंद कर रही है। वैसे तो इस डिजाइन को काफी दिनों से और काफी सालों से महिलाएं पहनना पसंद करती आ रही है। लेकिन वर्ष 2024 में यह काफी ट्रेंड में आ गई है और इसे हर उम्र की महिलाओं के साथ-साथ टीनएज गर्ल्स भी काफी पसंद कर रही हैं। तेरी अभी सबसे हटकर और सबसे सुंदर दिखने की कोशिश में है तो इस नथ डिजाइन को जरूर ट्राई करें।