Shorts Videos WebStories search

Bangle Design: शादियों के इस सीजन में ट्राई करें लैटेस्ट डिजाइनिंग चूड़ियाँ

Correspondent

Bangle Design: शादियों के इस सीजन में ट्राई करें लैटेस्ट डिजाइनिंग चूड़ियाँ
whatsapp

Bangle Design: शादियों में अपने हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए ट्राई कर सकती है इन डिजाइनिंग की चूड़ियों को, जाने इनके बारे में, पारंपरिक रूप से सजना महिलाओं का शौक होता है। लेकिन जब तक हाथों में चूड़ियां नहीं होती है हाथ खाली – खाली से लगते है। आप भी जानते होंगे आप कि अब सादियों का सीजन शुरू हो चूका है। ऐसे में ज्वेलरी के साथ-साथ चूड़ियों का कलेक्शन भी आपका बना ही होगा, ताकि किसी भी समय में जाने से पहले आपको चूड़ियों को ढूंढने की झंझट न पढ़े।

पर्ल डिजाइन चूड़ी सेट

पर्ल कहीं भी लगे वो चाहे नेकलेस में हो या इयररिंग्स में या फिर चूड़ियों में आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाते है। उत्तर भारत में पर्ल वाली चूड़ियों के पहनने का चलन काफी दिनों से चलता आ रहा है। यह किसी भी ड्रेस के साथ बहुत ज्यादा सुन्दर लगती है।

Bangle Design: शादियों के इस सीजन में ट्राई करें लैटेस्ट डिजाइनिंग चूड़ियाँ
Bangle Design for wedding season

वेलवेट चूड़ी सेट

बढ़ती ट्रेंड के साथ में वेलवेट चूड़ियों के पहनने का चलन बहुत ज्यादा फेमस होता जा रहा है। वेलवेट चूड़ियों को किसी भी आउटफिट के साथ में और लाइट वेट या हैवी ज्वेलरी के साथ में बड़ी आसानी से पहन सकती है यह इन ड्रेसों पर भी बहुत ज्यादा सुन्दर लगता है।

Khabarilal
Bangle Design: शादियों के इस सीजन में ट्राई करें लैटेस्ट डिजाइनिंग चूड़ियाँ
Bangle Design for wedding season

लटकन चूड़ी सेट

लटकन बैंगल सेट ब्राइडल के साथ-साथ सामान्य महिलाओं की भी काफी पसंद करते है आजकल हर शादी पार्टी में आपको लटकन सिंगल सेट देखने को मिलेगा। आप इसे किसी भी ड्रेस पर पहन सकती है। यह भी आपके हाथों में बेहद खूबसूरत लगेगा। इस तरह आप इनको ट्राई कर सकती है।

Bangle Design: शादियों के इस सीजन में ट्राई करें लैटेस्ट डिजाइनिंग चूड़ियाँ
Bangle Design for wedding season
bridal bangles set chudi design gold bangles gold bangles designs gold bangles designs for bridal heavy gold bangles designs single bangle designs
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!