Shorts Videos WebStories search

Gold necklace designs : स्टाइल करें ये लैटेस्ट गोल्ड नेकलेस डिजाइन

Correspondent

Gold necklace designs : स्टाइल करें ये लैटेस्ट गोल्ड नेकलेस डिजाइन
whatsapp

Gold necklace designs : सोने का हार ऐसा की हर महिला अपना दिल इसे देखते ही हार जाएगी। सोने के इस नेकलेस को ऐसे डिजाइन किया गया है जिसे आप किसी भी शादी पार्टी के साथ-साथ आप अन्य तरह के फंक्शन में पहनकर की जा सकती हैं।तो आइए देखते है गोल्ड नेकलेस डिजाइन ऐसी कौन सी डिजाइन है जिसे पहनने के बाद में आप न केवल फील गुड करेंगे बल्कि आप शादी पार्टी में सबसे सुंदर और सबसे हटकर दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें : gold diamond stud nose ring : डायमंड और पर्ल लगी हुई गोल्ड नोज रिंग पहन खिल उठेगी आप

Gold necklace designs : स्टाइल करें ये लैटेस्ट गोल्ड नेकलेस डिजाइन
Gold necklace designs

गोल्ड नेकलेस की इंडियन की खास बात यह है कि यह डिजाइन ऐसे डिजाइन किए गए हैं कि इसमें सोने की मात्रा कम है मतलब ये नेकलेस दाम में भी काफी किफायती हैं लेकिन उनके डिजाइन हैवी लुक क्रिएट करती है। तो आपको इससे यह फायदा होगा कि आपको लंबे समय तक पहनने के बाद भी आप उलझन महसूस नहीं करेंगे।

Khabarilal

यह भी पढ़ें : Gold kangan design : सोने की इन लेटेस्ट कंगन को देख करके खिल उठेंगी आप

Gold necklace designs : स्टाइल करें ये लैटेस्ट गोल्ड नेकलेस डिजाइन
Gold necklace designs

अच्छा नेकलेस की इस डिजाइन को यदि आपने वेस्टर्न ऑफिस के साथ पहना हुआ है या फिर अपने पारंपरिक साड़ी के साथ पहनी हुई है या फिर आप इंडो वेस्टर्न के साथ पहन रही हैं। हर एड्रेस पैटर्न में यह आपके ऊपर चार चांद लगाने का काम करेगा। ऑलरेडी अगर आपने इस ब्लैक कोटेड के साथ पहन लिया तब तो सोने पर सुहागा ही लग जाएगा।

यह भी पढ़ें : Fancy bracelet design : खिल उठेगीं कलाइयां जब कैरी करेगीं ये फैंसी ब्रेसलेट डिजाईन

girls' gold necklace designs Gold Necklace designs Meenakari Gold Necklace Designs modern gold necklace designs
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!