Rajwadi payal design : रजवाड़ी पायल को पहले राजस्थान में रानी महारानी पहना करती थीं। राजसी ठाठ वाली के डिजाइन की पायल आज भी उतनी ही मार्केट में ट्रेंड कर रही है जितना की राजपूताना काल के दौरान ट्रेंड किया करती थी। रजवाड़ी पायल की डिजाइन पहनने के बाद में पारंपरिक लुक के साथ-साथ आपको इतना शाही लोक मिलता है कि इसे देखते ही लोग आपसे आकर पूछने लगते हैं। रजवाड़ी पायलों की डिजाइन की खास बात यह है कि यह डिजाइन की पायल आपको इतना शानदार लुक प्रदान करती है कि इस पायल की डिजाइन के सामने हर पायल की डिजाइन फीकी पड़ जाती है।
यह भी पढ़ें : Printed Bichhiya design : पार्टी वियर बिछिया की के डिजाइन खूबसूरती में लगा देगी चार चांद
Rajwadi payal design : रजवाड़ी पायल आपको देगी पारंपरिक और शाही लुक
Rajwadi payal design अधिकतर हैंडमेड होती है और कुशल कारीगरों के द्वारा बनाई गई होती हैं मतलब यह मजबूती के मामले में भी सबसे एक नंबर पर होती हैं। रजवाड़ी पायलों में घुंघरू की संख्या काफी ज्यादा होती है और इसकी जो पट्टी होती है वह काफी मजबूती के साथ एक दूसरे से जुड़ी हुई होती है मतलब इस फाइल को पहनने के बाद में आप बेफिक्री से चाहे तो नृत्य करें चाहे कहीं भी जाएं या शादी में रेफरल तरीके से पहले इसमें आप कहीं कोई दिक्कत का सामान नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : Designer Gold Mangalsutra : मंगलसूत्र की यह लेटेस्ट डिजाइन देंगी आपको दुल्हन वाला लुक
Rajwadi payal design : रजवाड़ी पायल आपको देगी पारंपरिक और शाही लुक
यह भी पढ़ें : Simple silver payal : पायल की है सिंपल डिजाइन देगी एलिगेंट लुक
राजस्थान में मूल रूप से पहनी जाने वाली Rajwadi payal design इन दिनों पूरे देश भर में महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है। खासकर शादी के सीजन में चाहे वह उत्तर प्रदेश और चाहे मध्य प्रदेश हो चाहे बिहार हो चाहे झारखंड हो चाहे तेलंगाना हो या उड़ीसा हो या महाराष्ट्र हो देश के कोने-कोने में सिक्किम की गंगटोक में भी रजवाड़ी पायल की धूम देखते ही बनती है।
यह भी पढ़ें : Silver Black toe Rings : स्टायल करिएँ बिछिया की यह लेटेस्ट डिजाइन
यह भी पढ़ें : New Chokerset Design : नए जमाने में आ गई चोकरसेट की नई डिजाइन
यदि आप भी Rajwadi payal design पहन करके वेडिंग सीजन में शहीदों को पाना चाहती हैं तो आज इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। और ऐसे ही लेटेस्ट आर्टिलों के लिए आप हमारे साथ बनी रही है अगर पायल की यह डिजाइन आपको पसंद आई है तो इसे अपने फ्रेंड के साथ शेयर करना ना भूलिए।
यह भी पढ़ें : Dulhan wali payal design : दुल्हन वाली पायल ट्राई करके दमक उठेगीं आप