Toe Rings with Anklets : बिछिया वाली पायल पहन आपको मिलेगा ब्राइडल लुक
बिछिया के साथ लगी हुई पायल की डिजाइन आपको देगी ब्राइडल लुक।
Toe Rings with Anklets : पायल और बिछिया एक दूसरे की बड़ी सहयोगी ज्वेलरी होती हैं। आपकी पैरों की सुंदरता बढ़ाने में जितनी पायल योगदान देती है उतना ही बिछिया का योगदान रहता है। आज हम आपके लिए पायल और बिछिया का गेट कांबिनेशन लेकर आए हैं जो इतना शानदार और स्पाइसी लुक है जिसे देखते ही आप अपना बना लेंगे।
Flower motif Chain Anklet with toerings
फ्लोरल डिजाइन में यह चैन अंकलेट्स विथ टो रिंग्स पायल की ऐसी डिजाइन है जिसमें बिछिया एक चैन से जुड़ी हुई है जो चैन लगी हुई है वह फ्लावर डिजाइन की है और पायल में भी बीच-बीच में फ्लोरल डिजाइन में टॉप्स लगे हुए हैं। साथी पायल में रंग बिरंगी मोती भी लगे हुए हैं। इसके साथ ही फ्लोरल चैन के साथ जुड़ी हुई बिछिया में स्टोन बहुत ही सुंदर लगा हुआ है कुल मिलाकर की है ग्रेट कांबिनेशन है और आप इसे कैरी कर सकती हैं। इस पायल में सिर्फ एक रिंग के साथ में आपकी पायल जुड़ी हुई है। ₹1000 से लेकर के ₹1500 के बीच में पायल कि इस डिजाइन को आप अपना बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Gold Jhumka Design : स्टाइल करें ये गोल्ड झुमके की 3 स्टनिंग डिजाइन
Multi stone silver plated anklet with triple toering
इस पायल में तीन बिछिया पायल से जुड़ी हुई है। क्या पायल बहुत ही रमणीय रूप आपको देता है। इसे जब अपने पैरों में पहनेगी तो आपके पैरों से लोग ही निगाहें नहीं हटेगी। इसमें आप देख सकती हैं की पायल में मीनाकारी की हुई है रंग बिरंगी मीनाकारी और पायल और विषयों को जोड़ने वाली चैन कितनी मधुरम और कितनी सुंदर दिखाई दे रही है। पायल की डिजाइन आपको 1200 से लेकर के 2000 के बीच में आसानी से मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें : Bead anklets : बीड्स एंकलेट का बढ़ रहा है ट्रेंड स्टायल करें ये लैटेस्ट पायल
Oxidised Silver Anklet with chained double toe ring
ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर पायल के साथ में जुड़ी हुई टूरिंग के जोड़े बहुत ही सुंदर और नया तब लगते हैं जब इसके नील स्टोन के साथ में आप मिले-जुले हुए आउटफिट पहनती हैं। वेडिंग सीजन में सज संवर कर निखार देने के लिए पायल की डिजाइनों को आप स्टाइल कर सकती हैं। पायल की डिजाइन का प्राइस रेंज ₹800 से लेकर के ₹1500 का है।
यह भी पढ़ें : Old bangles craft ideas : घर में पड़ी पुरानी चूड़ियाँ अब आपके लिविंग रूम की बढ़ा देंगी खूबसूरती
Image credit : silvermer