Shorts Videos WebStories search

Anklets Design : इन 3 पायल डिजाईन से हिल गया दिल्ली और पटना

Correspondent

Anklets Design : इन 3 पायल डिजाईन से हिल गया दिल्ली और पटना
whatsapp

Anklets Design : फ्रेंड्स आपको क्या पता है कि कुछ ऐसे फैशन आइटम है जिन्होंने फैशन की दुनिया में तहलका मचा करके रखा हुआ है.पायल की कुछ ऐसी डिजाइन मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें दिल्ली पटना के साथ-साथ पूरे देश भर की महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं.लेकिन क्या यह पायल की डिजाइन अभी तक आप तक पहुंच पाई है या नहीं पहुंच पाई है हमें नहीं पता लेकिन आज इस आर्टिकल को जवाब पढ़ रही है तो यकीन मान लीजिए यह पायल की तीन डिजाइन जिन्होंने पूरे देश की फैशन की दुनिया में तहलका मचा के रखा हुआ है अब आपके सामने मौजूद है.पायल के इंटीरियरों को देखने के बाद में आप इन्हें बिना खरीदे रह नहीं पाएंगे.क्योंकि पायल के डिजाइन इतनी शानदार और स्टनिंग लुक देने के लिए मनाई गई हैजिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकती हैं.तो तीर किस बात की लिए चलिए देखते हैं ऐसी पायल जिन्होंने दिल्ली और पटना को हिला कर के रखा हुआ है.

यह भी पढ़ें : Earrings Design 2024 : टॉप फैशन आइटम के रूप में शामिल है यह 3 इयररिंग

Silver Plated Oxidised Ghungroo Anklets

Anklets Design : इन 3 पायल डिजाईन से हिल गया दिल्ली और पटना
Anklets Design Delhi and Patna were shaken by these 3 anklet designs

यह भी पढ़ें : Top earrings for Eid & Ramadan : ईद और रमजान में ये 3 टॉप ईयररिंग्स खूबसूरती में लगा देंगी चार चाँद

Khabarilal

यदि आपको पलों से ग्लैमरस लुक पाना है तब आप यह ये खूबसूरत सिल्वर प्लेटेड ऑक्सीडाइज़्ड घुंघरू पायल को किसी भी तरह की कार्यक्रम में पहन करके जब जाएंगे तब आपको ग्लैमर लुक मिलना आता है। वैसे आपको पता है कि इन दोनों ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी का चलन बहुत तेजी से चल रहा है। आपकोकिसी भी अवसर के लिए बिल्कुल उपयुक्त औरस्प्रिंग रिंग क्लोजर के साथ सुरक्षित सिल्वर प्लेटेड ऑक्सीडाइज़्ड घुंघरू पायल शानदार और परफेक्ट लुक देने के लिए तैयार हैं.पायल की डिजाइन ही कुछ ऐसी बनाई गई है कि जो भी आपके पैरों में इसे दिखेगा वह देखता ही रह जाएगा.

Gold Artificial Beads Enamelled Anklets for women/girls

Anklets Design : इन 3 पायल डिजाईन से हिल गया दिल्ली और पटना
Anklets Design Delhi and Patna were shaken by these 3 anklet designs

यह भी पढ़ें : Copper Earrings Design : बोल्ड और रॉयल लुक पाने स्टाइल करें कॉपर ईयररिंग्स

फ्रेंड्स इन दोनों गोल्ड आर्टिफिशियल पायल पहनने का चलन महिला और गर्ल्स के बीच में खूबतेजी से देखा जा रहा है.आज हमने गोल्ड आर्टिफिशियल प्लेटेडफाइलों में मोती लगी हुई पायलों की कुछ खास और लेटेस्ट डिजाइन लेकर आपके लिए लाए हैं.जिन्हें आप इस चैत्र नवरात्रि के दौरान गरबा महोत्सव में स्टाइल कर सकती हैं,या फिर अगर आप रमजान के इस महीने के बाद आने वाले ईद में कुछ शानदार और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इन पायलों को आप ट्राई कर सकती हैं.

Silver plated stone beads Kada Anklet

Anklets Design : इन 3 पायल डिजाईन से हिल गया दिल्ली और पटना
Anklets Design Delhi and Patna were shaken by these 3 anklet designs

यह भी पढ़ें : Designer Dulhan Payal : डिजाइनर दुल्हन पायल की लेटेस्ट डिजाइन क्या ट्राय किया आपने

जब आपको पारंपरिक लोग के साथ-साथ एक ग्लैमर वाला लुक चाहिए होता है तब आपको ज्वेलरी के कुछ ऐसे आइटम्स स्टाइल करने पड़ते हैं जो लेटेस्ट और फाइन ट्रेंड में बने हुए हैं,जी हां हम बात कर रहे हैं सिल्वर प्लेटेड पत्थर लगे हुए कड़ा पायल की जो इन दिनों फैशन की दुनिया में इन पलों ने तहलका मचा करके रखा हुआ है.पायल की इस डिजाइन को सर्दियों के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट और जींस के साथ में महिलाएं पहनना खूब पसंद कर रही हैं.इस फेस्टिवल सीजन में आप भी इन पायलों को स्टाइल करके अपने लुक में इजाफा कर सकती हैं.

Anklets design Gold Anklets Design 2024 Gold Artificial Beads Enamelled Anklets for women/girls Silver Plated Oxidised Ghungroo Anklets
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!