Beautiful chudi design : हाथों की चूड़ियों को लेकर के यदि आपने कुछ ऐसा प्लान किया हुआ है कि इस फेस्टिवल सीजन में आप अच्छे लुक वाली चूड़ियां ही स्टाइल करेंगे.और आप लगातार ऐसी चूड़ियों को मार्केट मेंतलाश रही है इसके साथ आप ऑनलाइन भी चूड़ियों की तलाश में है.तो आज आप की तलाश इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद पूरी हो जाएगी.क्योंकि आज हम ब्यूटीफुल चूड़ी डिजाइन के इस आर्टिकल में इतनी शानदार और प्यारी चूड़ियों की डिजाइन लेकर आए हैं जो आपको न केवल इस फेस्टिवल सीजन में बहुत ही परफेक्ट लोग देगी इसके साथ-साथ अगर आप किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही हैं तो आपको ब्राइडल लुक भी इन ब्यूटीफुल चूड़ी डिजाइन से मिलेगा.तो लिए चलिए बिना देर किए देखते हैं ब्यूटीफुल चूड़ी डिजाइन जो आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद.
यह भी पढ़ें : New printed mangalsutra design : यह तीन न्यू प्रिंटेड मंगलसूत्र फैशन की दुनिया में आपको रखेंगे आगे
Fancy Chooda Set -Rani
पिंक कलर में रानी पैटर्न में यह फैंसी चूड़ियां आपकी कलाइयों को बहुत ही प्यारा लुक देगी और आप जब इन चूड़ियों को पहनेगी तो एक परफेक्ट शानदार लुक आपको मिलेगा.गोल्ड प्लेटेड इन चूड़ियों में मोती भी लगाए गए हैं जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं.इसे आप किसी भी तरह के फेस्टिवल सीजन में या वेडिंग प्रोग्राम्स में अपनी खूबसूरती में इजाफा करने के लिए आजमा सकती हैं.
यह भी पढ़ें : Rajwadi Payal Design : शाही लुक पाने आज ही आजमाएँ ये लैटेस्ट रजवाड़ी पायल डिजाइन
Bangles,traditional bangles set
पारंपरिक चूड़ियों की यह डिजाइन गोल्ड प्लेटेड है और रंग इनका ब्लैक है यकीन मानिए ब्लैक कलर इतना शानदार और परफेक्ट रंग इन दोनों महिलाओं के बीच में खूब ट्रेंड करने वाला रंग बन चुका है.यदि आप गरबा भाषा में शामिल होने के लिए जा रही हैं तब तो मान लीजिए बहुत ही सुंदर और परफेक्ट लुक आपको यह चूड़ियां देंगी.
यह भी पढ़ें : Partywear Payal Design : इस पायल से शादी पार्टी में मच जाएगी धूम
Align Hand Made Stylish Traditional Gold Plated Chuda Bangle Set for Girl And Women
एलॉय मेटल से बने हुए कोल्ड प्लेटेड चूड़ियों का यह डिजाइनआपको स्पेशल सीजन में बहुत ही परफेक्ट लुक देगा.फ्रेंड्स हरी चूड़ियां सौभाग्य और सुंदरता का प्रतीक होती हैं साथ यह आपके सुहाग की निशानी भी है ऐसे में मोतियों से युक्त यह चूड़ी डिजाइन अगर आप स्टाइल करके किसी भी वैवाहिक कार्यक्रम में चले जाएंगे या गरबा महोत्सव में चली जाएगी तो यकीन मानिए आपकी खूबसूरती की चर्चा जमकर होने लगेगी. चूड़ियों का यह सेट आपको बड़ी आसानी से ₹250 से लेकर के ₹5 के बीच में मिल जाता है.
यह भी पढ़ें : Latest Silver Kamarband Design : कमरबन्द की यह डिजाईन देगी पारंपरिक लुक
Image credit : meesho