मेहंदी लगे पैरों में खूब जचेंगी चौड़ी पट्टी पायल मेहंदी लगे पैर तब और खूबसूरत दिखते हैं जब उनमें चौड़ी पट्टी की पायल पहनी जाए। इन दिनों मार्केट में चौड़ी पट्टी वाली कई लेटेस्ट डिजाइन की पायल अवेलेबल हैं।
ढेर घुंघरू वाली पायल मेहंदी लगे पैरों में आप ढेर सारे घुंघरू लगी वाली पायल पहन सकती हैं, इससे आपके पैर और ज्यादा सुंदर नजर आएंगे। कई लेडीज को घुंघरू वाली पायल बहुत पसंद आती है।

ब्लैक मेटल पायल यंग गर्ल्स में ब्लैक मेटल के पायल का क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। गर्ल्स इस तरह के पायल शादी में पहना सकती हैं। इससे आपके मेहंदी लगे पैरों की रौनक और बढ़ जाएगी।
मीनाकारी पायल 45 प्लस लेडीज को मीनाकारी चौड़ी पट्टी वाली पायल खासतौर पर पसंद आती है। इस तरह की पायल कई तरह की डिजाइन्स में मार्केट में अवेलेबल हैं।

मोती वाली पायल आजकल घुंघरू से ज्यादा मोती और नग वाली चौड़ी पट्टी की पायल फैशन में है। कॉलेज गोइंग गर्ल्स इस तरह की पायल फैमिली वेडिंग में पहनना पसंद करती हैं।