लाइफ स्टाइल

Missed Call Scam : Unknown Missed Call भी कर सकता है आपका अकाउंट खाली

साइबर ठग जालसाजी के नए नए तरीके ईजाद कर पढ़े लिखे लोगो को भी अपनी ठगी का शिकार बना लेते हैं,अब क्या एक साधारण सा लगने वाला मिस्ड कॉल भी आपका खाता खाली कर सकता हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है आइए जाने

Missed Call Scam : Missed call यानी खतरे की घंटी कुछ  घटनाए हाल फिलहाल में घटी हैं देश में जहा सिर्फ मिस्ड कॉल के जरिए लोगो के खाते साफ़ हो गए और छोटा मोटा अमाउंट नही कही 50 लाख गए तो कही 2 करोड़ रुपए चले गए,सुनने में अजीब लगेगा झटका भी लगेगा,वैसे भी कहा जाता हैं OTP मत बताइए,किसी लिंक में मत क्लिक कीजिए और अपनी पर्सनल जानकारी किसी को मत दीजिए लेकिन मिस्ड कॉल से कोई कैसे बचेगा भला,अमूमन दिनभर में आपके पास लगभग 10 के आसपास मिस्ड कॉल आते होंगे या कोई ब्लांक काल आ जाए जिससे आपको आवाज तो सुनाई नही देगी, लेकिन आपका खाता ये खाली कर जाएगे.ये वाकई काफी खतरनाक हैं अगर ये हो हो रहा हैं तो क्या ये सिर्फ मिस्ड कॉल है या इसके पीछे कोई और भी कुछ हैं वैसे तो हाल ही में डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन (DOT) ने भी गाइडलाइन्स जारी की हैं की कैसे आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं.

 

एक missed call और खाता साफ़ ???

सुनने में थोडा ये अजीब लग रहा हैं लेकिन देशभर में कई स्थानों में शिकायते आई हैं और एफआईआर भी दर्ज हुईं हैं, मिस्ड कॉल से तो आप सावधान रहिए ही लेकिन दिन ब दिन आजकल ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाए बढ़ रही हैं कही OTP के जरिए कही बार कोड के जरिए कभी स्कैन के जरिए लोगो को ये ऑनलाइन ठग रोज चूना लगा रहे  है. दिल्ली,मुंबई सहित कई बड़े शहरों में ये मामले आए हैं ठगी के शिकार लोगो ने ये बतया है की उनके पास कई बार लगातार अज्ञात नंबर से मिस्ड कॉल आए हैं,हमने नही उठाए लेकिन जब बार बार कॉल आए तो तंग होकर हमने फ़ोन उठा लिया पर सामने वाले ने कुछ बोला नही कुछ समय बाद समस आया की खाते से RTGS  के जरिए 50 लाख का पार हो गए.

Missed Call Scam : Unknown Missed Call भी कर सकता है आपका अकाउंट खाली

क्या है Missed Call के पीछे की सच्चाई :

आपको तो पता ही होगा की  2019 में एक viras आया था जो मिस्ड कॉल से ही मोबाइल में इनस्टॉल हो जाता था.लेकिन मिस्ड कॉल से यदि OTP गया होता तो आज तक तो देश में लाखों लोगो इसके शिकार हो गए होते और आसानी से ठगों का शिकार बन जाते,कहा जाए तो यह मिस्ड कॉल के अलावा भी और कुछ हैं इसमें,सामान्यत एक आम कामकाजी आदमी के मोबाइल में ऑपरेटिंग से दी कुछ ऐसी गतिविधियाँ होती है जिससे हो अंजान होता है पर वो मिस्ड कॉल पर ही फोकस कर जाता है. लेकिन एसी घटनाओ में मोबाइल में जरुर कोई न कोई ऐसी एप्लीकेशन होती हैं जो OTP को पढ़कर  बाहर भेज रही होती है.

 

Mobile Game करते हैं आपके अकाउंट से खेल :

लेकिन ये एप्लीकेशन आपके मोबाइल में पहुचती कैसे है इसके अलग अलग तरीके हैं.कुछ स्पेसिफिक एप्लीकेशन की तलाश में कभी आप खुद ही कर लेते हैं कभी आपके बच्चे जो जिद करके आपसे मोबाइल ले लेते हैं गेम डाउनलोड करने के चक्कर में अननोन अप्प डाउनलोड कर लेते है.ऐसे ही फ्रॉड जब आपको कॉल करते हैं तो सीधे आपसे अब OTP नही मांगते हैं, अब OTP लेने का उनका तरीका काफी एडवांस हो गया है. अभी हाल ही में काल मर्जिंग करके OTP लेने की टेक्निक शुरू हुई थी जिसमे आपको भनक भी नही लगती थी और OTP सामने वाले के पास पहुँच जाती थी.

Missed Call Scam : Unknown Missed Call भी कर सकता है आपका अकाउंट खाली

Call Conferencing  बना ठगी का तरीका :

आप के पास कोई कॉल आता हैं और आपको आपके किसी परिचित का रेफरेंस देकर सामने वाला आपसे बात करते लगता हैं,चूकी सामने वाला किसी परिचित का नाम आपके सामने लेता हैं जिससे आप तुरंत उस पर शक नही करते और आपका विश्वास जितने के लिए कहता हैं की आपके जिन परिचित ने रेफ़रन्स दिया हैं वो भी कॉल पर हैं आप कॉल मर्ज करिए तीनो आपस में बात करते हैं. आपको तुरंत में इसमें कुछ अटपटा नही लगता,पर आप जैसे ही कॉल मर्ज करते हैं आपका व्हात्सप हैक हो सकता है,या ईमेल हैक हो जाएगा क्योकी आपके मोबाइल में जो दूसरा कॉल आया था दरअसल हो OTP का कॉल था आज कल OTP कॉल पर भी आते है. सिर्फ SMS पर नही,मतलब यदि आपके मोबाइल में दूसरा कॉल OTP का हैं और आपने मर्ज कर दिया तो सामने वाला भी OTP को सुन लेता है. इसके अलावा कई कॉल फारवर्डिंग के तरीके  भी होते हैं.उससे भी आपकी OTP चली जाती है. तो ऐसे आजकल बहुत सारे तरीके हैं जो आजकल साइबर फ्रॉड यूज कर रहे हैं.

 

बेटे ने मोबाइल में खेला गेम हुए 75 लाख पार :

दिल्ली में एक कारोबारी के खाते से 75 लाख निकल गए थे जब साइबर पुलिस ने मामले में तहकीकात की तो पता चला की मोबाइल में कोई एप्लीकेशन मोबाइल इंस्टाल नही की गई और ना ही हटाई गई,लेकिन तहकीकात में पता चला की एक एप्लीकेशन इनस्टॉल हुई थी और बाद में अनइंस्टाल भी हुई वास्तव में वो एक गेमिंग एप्लीकेशन थी जिसे कारोबारी के बेटे ने मोबाइल में इन्सटाल किया था और खेलने के बाद अनइंस्टाल भी कर दिया था,उसी गेमिंग एप्लीकेशन के साथ हिडन एप्लीकेशन मोबाइल में इंस्टाल हुई पैसे साफ़ हो गए.

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker