घर में घुस रहे हैं बरसाती कीड़ें आजमाएँ इन 10 तरीकों को कीड़ों से मिलेगी बड़ी राहत - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

घर में घुस रहे हैं बरसाती कीड़ें आजमाएँ इन 10 तरीकों को कीड़ों से मिलेगी बड़ी राहत

Editor

whatsapp

Monsoon Tips: बारिश का मौसम आ गया है और इस मौसम में रुक-रुक कर बारिश होने लगती है। हालाँकि बारिश सुखदायक होती है और बहुत अच्छी लगती है, लेकिन इस मौसम में विभिन्न प्रकार के कीड़े भी घर में प्रवेश कर जाते हैं। कुछ कीड़े उड़ने वाले हैं और कुछ इधर से उधर रेंग रहे हैं। कई ऐसे कीड़े-मकोड़े होते हैं जो रोशनी से आकर्षित होकर घर की दीवार पर मंडराने लगते हैं। इन कीटों से छुटकारा पाने के लिए कुछ बेहद आसान टिप्स आजमाए जा सकते हैं। ये टिप्स आपके घर को कीड़ों से मुक्त रखेंगे और आप इन कीड़ों से बहुत आसानी से छुटकारा पा सकेंगे। जानें कैसे पाएं इन कीड़ों से छुटकारा.

बरसात के कीड़ों को घर में आने से रोकने के 10 तरीके

  1. इन बरसाती कीड़ों को घर में घुसने से रोकने का सबसे कारगर तरीका है कि शाम के समय घर की सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दें। ध्यान रखें कि खिड़कियों और दरवाजों के बीच की जगह भी भरी होनी चाहिए, नहीं तो यहां से भी कीट आ सकते हैं।
  2. जिन कमरों में रोशनी की जरूरत नहीं है वहां लाइट बंद कर दें। रोशनी बंद रखें, खासकर छत और खिड़कियों के आसपास। अधिकांश कीट इनकी ओर आकर्षित होते हैं।
  3. कीड़ों को भगाने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा का घोल बनाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। जब इस घोल का छिड़काव कीड़ों पर किया जाता है तो कीड़े भाग जाते हैं।
  4. काली मिर्च से कई मानसूनी कीड़ों से भी बचाव होता है। काली मिर्च को पीसकर पानी में मिला लें और फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर कीड़ों पर स्प्रे करें।
  5. घर जितना साफ-सुथरा होगा, कीड़े-मकौड़े उतने ही कम होंगे। ज्यादातर कीड़े-मकौड़े गंदगी देखकर ही घर में प्रवेश करते हैं।
  6. खिड़कियों या जालीदार दरवाजों पर काली स्क्रीनें लगाई जा सकती हैं। स्क्रीन लगाने से रोशनी बाहर नहीं दिखती और कीड़े-मकोड़े (उड़ने वाले दीमक) घर में नहीं आते।
  7. पेपरमिंट और लैवेंडर के आवश्यक तेल भी इन बरसाती कीड़ों को दूर रखने में फायदेमंद होते हैं। इन कीड़ों का आधार पर छिड़काव किया जा सकता है।
  8. कूड़ेदानों को बंद रखें। यदि कूड़ेदान में किसी प्रकार का रिसाव हो तो उसे भी ठीक करा लें।
  9. नीम के तेल का उपयोग कीड़ों को भगाने के लिए भी किया जा सकता है। कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए कीड़ों के आधार पर नीम का तेल छिड़कें।
  10. घर के पौधों को साफ़ करें. छोटे-छोटे कीड़े पौधों में इधर-उधर छुपे रहते हैं और रात में बाहर निकल आते हैं।
Featured News Monsoon Tips बरसाती कीड़ें भगाने के 10 तरीके
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!