हाइलाइट्स
- अमित शाह मंगलवार को लॉन्च कर रहे हैं सहारा रिफंड पोर्टल
- जिनका निवेश हुआ मैच्योर उन्हें वापस मिलेगा उनका पैसा
- पोर्टल पर बताई जाएगी पैसा वापस पाने की प्रोसेस
अगर आपका भी पैसा सहारा ग्रुप (Sahara Group) की कंपनियों में फंसा है तो आपके लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) अटल ऊर्जा भवन में लॉन्च करेंगे। पोर्टल 18 जुलाई 2023 यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे लॉन्च किया जाएगा. अमित शाह अटल अक्षय ऊर्जा भवन में इस पोर्टल को लॉन्च करेंगे. यह पोर्टल उन निवेशकों का पैसा वापस पाने के लिए लॉन्च किया जा रहा है जिनकी निवेश अवधि खत्म हो गई है। इस पोर्टल पर सहारा निवेशकों को अपना पैसा वापस पाने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। निवेशकों को उनका पैसा कैसे वापस मिलेगा? इससे संबंधित पूरी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक घिर गए सपेरों से जानिए क्यों ?
देश के लाखों निवेशकों के लिए राहत की खबर
सहारा इंडिया में देश के करोड़ों लोगों का पैसा फंसा हुआ है. सहारा की कई कंपनियों में लोगों का पैसा फंसा हुआ है. लोग लंबे समय से अपना पैसा वापस पाने का इंतजार कर रहे हैं। अब जिनका निवेश मैच्योर हो गया है, उन्हें जल्द ही उनका पैसा वापस मिल जाएगा। इसके लिए सरकार सहारा रिफंड पोर्टल शुरू कर रही है. सहारा इंडिया के निवेशकों ने इस मामले में सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है. इसके बाद अब पोर्टल पैसे रिफंड करने को कह रहा है।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में फिर से होगी 8454 पदों पर शिक्षकों की भर्ती