Shorts Videos WebStories search

Tomato Price : टमाटर की कीमतों में आएगी कमी केंद्र सरकार ने बताई ये वजह

Content Writer

whatsapp

Tomato Price :पिछले कुछ समय से टमाटर की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, ऐसे में सरकार ने उम्मीद जताई है कि कीमतें कम होंगी. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को संसद को बताया कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के नासिक, नारायणगांव, औरंगाबाद बेल्ट में नई फसल की आवक के कारण टमाटर की कीमतें कम होने की उम्मीद है।

राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि टमाटर शुरू में खुदरा मूल्य 90 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा गया था, जो 16 जुलाई से घटकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम और 20 जुलाई से 70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। मंत्री ने बताया कि टमाटर की कीमतों में मौजूदा वृद्धि किसानों को अधिक टमाटर की फसल उगाने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है, जिससे आने वाले महीनों में कीमतें स्थिर होने की उम्मीद है।

चौबे ने आगे कहा कि उपभोक्ता मामले विभाग टमाटर सहित 22 आवश्यक खाद्य वस्तुओं की दैनिक कीमतों पर नजर रखता है. टमाटर की कीमतों में मौजूदा वृद्धि पर अंकुश लगाने और उपभोक्ताओं को सस्ती कीमत पर टमाटर उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण कोष के तहत टमाटर की खरीद शुरू कर दी है। सरकार इसे अत्यधिक रियायती दर पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रही है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) लगातार आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीद रहे हैं और सब्सिडी देने के बाद उन्हें दिल्ली-एनसीआर, बिहार और राजस्थान के प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों में उचित मूल्य पर उपलब्ध कराते हैं।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News Tomato Price Tomato Price Hike
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!