'दिल्ली को गैस चैंबर बना डाला', वायु प्रदूषण पर केंद्रीय मंत्री ने पंजाब सरकार की खिंचाई की - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

‘दिल्ली को गैस चैंबर बना डाला’, वायु प्रदूषण पर केंद्रीय मंत्री ने पंजाब सरकार की खिंचाई की

Correspondent

whatsapp

Air pollution in delhi: दिल्ली में जहरीली हवा ने राजधानी के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 433 (बेहद खराब) स्तर पर रिकॉर्ड हुई है। दिन-ब-दिन खराब वायु गुणवत्ता के कारण नोएडा में प्रशासन ने एक से आठवीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। इस बीच केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला। कहा कि पराली जलाने के मामले में पंजाब अब भी अव्वल है जिसने दिल्ली को गैस चैंबर बना दिया है।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट करते हुए दिल्ली में दिन-ब-दिन बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर पंजाब की आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। 

उन्होंने ट्वीट किया, “पंजाब में पराली जलाने की घटना लगातार बढ़ रही है। साल 2021 के मुकाबले पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में 19 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई है। वहीं. दिल्ली के एक और पड़ोसी राज्य हरियाणा में पराली जलाने की घटना में 30.6% की गिरावट देखी गई है। आज ही के दिन पंजाब में पराली जलाने की 3,634 घटनाएं सामने आई। इसमें कोई शक नहीं कि इसने दिल्ली को गैस चैंबर बना दिया है।”

Source-livehindustan

Delhi Pollution
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!