'मदर हेल्थ कार्ड' नहीं था तो जिला अस्पताल ने इलाज से किया इनकार, मां और जुड़वा बच्चों की मौत; डॉक्टर सस्पेंड - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

‘मदर हेल्थ कार्ड’ नहीं था तो जिला अस्पताल ने इलाज से किया इनकार, मां और जुड़वा बच्चों की मौत; डॉक्टर सस्पेंड

Correspondent

whatsapp

कर्नाटक के तुमकुरु जिला अस्पताल में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। हॉस्पिटल की ओर से गर्भवती महिला का इलाज करने से इनकार कर दिया गया, जिसके चलते मां और उसके जुड़वा बच्चों की मौत हो गई। इस मामले में एक डॉक्टर और तीन नर्सों को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला की पहचान कस्तूरी के रूप में हुई है जो जिले के भारतीनगर की रहने वाली है। वह अपनी 6 साल की अनाथ बेटी के साथ रहती थी।

पीड़िता एक बुजुर्ग महिला के साथ जिला अस्पताल आई थी, जो कि उसकी पड़ोसी है। बुधवार रात को उसने लेबर पेन की शिकायत की थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे हॉस्पिटल जाने की सलाह दी। यह दावा किया जा रहा है कि महिला को अस्पताल से यह कहकर लौटा दिया गया कि उसके पास ‘मदर हेल्थ कार्ड’ नहीं है।

गर्भवती महिला मजबूरन लौट गई घर
अस्पताल पर डॉक्टर और नर्सों की लापरवाही के चलते मां व नवजात बच्चों की मौत का आरोप लगाया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे बेंगलुरु के विक्टोरिया हॉस्पिटल जाकर इलाज करान के लिए कहा था। गर्भवती महिला के पास इतने पैसे नहीं थे तो वह मजबूरन अपने घर को लौट गई। गुरुवार की सुबह डिलिवरी के दौरान अधिक ब्लिडिंग होने से मां और जुड़वा बच्चों की मौत हो गई।

Source-livehindustan

Health News Karnataka
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!